चतरा : एसडीओ सह कार्यपालक पदाधिकारी राजीव कुमार के नेतृत्व में गुरुवार को शहर में पॉलिथीन के खिलाफ अभियान चलाया गया. इसमें दो दुकानदारों को पॉलिथीन रखने व उसका उपयोग करने पर जुर्माना लगाया गया. गुदरी बाजार के उमेश कुमार व मेन रोड के मो जमाल पर एक-एक हजार जुर्माना लगाया गया. साथ ही दोनों दुकानों से लगभग 15 हजार रुपये की पॉलिथीन जब्त की गयी. एसडीओ ने कहा कि पूरे राज्य में पॉलिथीन प्रतिबंध है. इसके बावजूद लोग इसका उपयोग कर रहे हैं.
शहर में लगातार अभियान चलाकर पॉलिथीन मुक्त किया जायेगा. उन्होंने कहा की पहले दिन होने के कारण जुर्माना एक हजार रुपये लगाया गया हैं. इसके बाद पकड़े जाने पर पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया जायेगा. उन्होंने से सभी दुकानदारों को पॉलिथीन का उपयोग नहीं करने का निर्देश दिया है. अभियान में सिटी मैनेजर मनोज कुजूर, सिटी मिशन मैनेजर संजीत कुमार साहू समेत कई शामिल थे.