जगन्नाथपुर. जिला परिषद सदस्य मानसिंह तिरिया ने शनिवार को मालुका पंचायत के कोलायसाई गांव स्थित रालिसेरेंग टोला में ग्रामीणों के साथ बैठक की. ग्रामीणों ने बताया कि टोला का 25 केवी का ट्रांसफॉर्मर विगत चार सप्ताह से खराब है. पूरा इलाका अंधेरे में डूबा हुआ है. ग्रामीणों के अनुसार, एक माह पूर्व ट्रांसफॉर्मर बदला गया था. नया ट्रांसफॉर्मर कुछ दिनों में खराब हो गया. अब घरेलू काम- काज, बच्चों की पढ़ाई, मोबाइल चार्जिंग और डीप बोरिंग से सिंचाई तक सभी कार्य ठप हो गये हैं. बिजली नहीं रहने के कारण लोगों को सांप-बिच्छू जैसे जानवरों के खतरे का सामना करना पड़ रहा है. अधिकतर ग्रामीण जमीन पर सोते हैं.
दूरदराज से पानी ला रही हैं महिलाएं :
महिलाओं को पेयजल की समस्या से जूझना पड़ रहा है. उन्हें गांव से दूर जाकर पानी लाना पड़ रहा है. कुछ परिवार वर्षा के पानी से घरेलू कार्य चला रहे हैं. इस गंभीर समस्या को देखते हुए जिला परिषद सदस्य ने विद्युत कार्यपालक अभियंता को एक मांग पत्र सौंपते हुए 25 केवी का नया ट्रांसफॉर्मर जल्द से जल्द उपलब्ध कराने की मांग की. उन्होंने कहा कि ग्रामीण पिछले एक महीने से अंधेरे में हैं, अब और इंतजार नहीं किया जा सकता है. विभाग को अविलंब संज्ञान लेकर बिजली व्यवस्था बहाल करनी चाहिए. वहीं, ग्रामीणों ने भी चेतावनी दी है कि यदि समय रहते बिजली बहाल नहीं हुई, तो वे आंदोलन करने को विवश होंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

