11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : राजाबुरु खदान खुलने से युवाओं को मिलेगा रोजगार

सेल के स्टील सचिव, अध्यक्ष व निदेशक ने गुवा खदान का निरीक्षण किया, कहा

गुवा . स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के स्टील सचिव संदीप पौंड्रिक, अध्यक्ष अमरेंदु प्रकाश और निदेशक एमआर गुप्ता गुरुवार को हेलीकॉप्टर से दोपहर 12:45 बजे गुवा पहुंचे. तीनों शीर्ष अधिकारी गुवा स्थित सेल की राजाबुरु खदान के निरीक्षण करने पहुंचे. स्टील सचिव ने खदान की वर्तमान स्थिति और उत्पादन की संभावनाओं को देखा. स्टील सचिव संदीप पौंड्रिक ने कहा कि राजाबुरु खदान का पुनः संचालन क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगा. खदान के विस्तार से न केवल उत्पादन क्षमता बढ़ेगी, बल्कि स्थानीय युवाओं को रोजगार के नये अवसर मिलेंगे. क्षेत्र का तेजी से विकास होगा.

गुवा क्षेत्र को तकनीकी रूप से सशक्त बनाया जायेगा

अधिकारियों ने बताया कि भविष्य में क्षेत्र को तकनीकी रूप से और सशक्त बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाये जायेंगे. करीब दो घंटे के निरीक्षण के बाद स्टील सचिव, अध्यक्ष और निदेशक शाम 3:30 बजे हेलीकॉप्टर से रांची रवाना हो गये. शाम 5:00 बजे मुख्यमंत्री के साथ बैठक प्रस्तावित थी.

स्थानीय कर्मचारियों और ग्रामीणों में उत्साह रहा

गुवा में शीर्ष अधिकारियों के दौरे को लेकर स्थानीय कर्मचारियों और ग्रामीणों में उत्साह रहा. यह दौरा क्षेत्र के औद्योगिक विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. इसके पूर्व सेल के वरिष्ठ अधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने उनका स्वागत किया. उन्हें सेल डायरेक्टर बांग्ला परिसर में सीआइएसएफ के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी. लगभग आधा घंटा विश्राम किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel