चाईबासा.चाईबासा स्थित महिला कॉलेज में दो दिवसीय जिला स्तरीय विकसित भारत युवा संसद कार्यक्रम का गुरुवार को समापन हुआ. यहां ‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ विषय पर दो दिनों में 18 से 25 वर्ष के 150 युवाओं ने एक-एक मिनट अपनी बातें रखीं. इनमें 10 युवाओं का चयन राज्य स्तरीय कार्यक्रम के लिए किया गया. सर्वश्रेष्ठ भाषण में पहले स्थान पर सोमा देवगम, दूसरे स्थान पर श्रेया अग्रवाल, तीसरे स्थान पर लक्ष्मी कुमारी झा, चौथे स्थान पर वाणी शंकर, पांचवें स्थान पर ज्योति सावैंया, छठे स्थान पर प्रियंका कुमारी, सातवें स्थान पर शांति बानरा, आठवें स्थान पर प्रियंका सोलंकी, नौवें स्थान पर सानिया कच्छप व 10वें स्थान पर पारस मणि केसरी रही. ज्यूरी ने नाम की घाेषणा के बाद 10 श्रेष्ठ सफल प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया.
युवाओं को संसदीय शैली की बहस के लिए मिला मंच
मौके पर कोल्हान विवि के डीएसडब्ल्यू डॉ एस सी दाश व प्रॉक्टर डॉ एमए खान शामिल हुए. डॉ दाश ने कहा कि यह कार्यक्रम युवाओं को संसदीय शैली की बहस, चर्चा और निर्णय लेने की प्रक्रियाओं में शामिल होने का मंच प्रदान करता है. प्रॉक्टर डॉ एमए खान ने कहा कि युवाओं को अपने विचार रखने का बहुत अच्छा मंच है. प्राचार्या डॉ प्रीतिबाला सिन्हा, जिला नोडल पदाधिकारी डॉ अर्पित सुमन टोप्पो, संचालन समिति के डॉ सुचिता बाड़ा, डोरिस मिंज आदि उपस्थित थे.
थ्री डी रंगोली बनाने के लिए इंद्राणी सम्मानित
थ्री डी पोर्टरेट रंगोली बनाने वाली इंद्राणी कुमार को जिला के उभरते कलाकार के रूप में सर्टिफिकेट व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. इसके साथ उसने एक मिनट का अपना स्पीच भी दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है