9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : जिला ओलिंपिक एसोसिएशन 30 अगस्त को 260 खिलाड़ियों को करेगा सम्मानित

चाईबासा. एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने डीसी से मिलकर निमंत्रण पत्र सौंपा

चाईबासा.

पश्चिमी सिंहभूम जिला ओलिंपिक एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बुधवार को उपायुक्त चंदन कुमार से मुलाकात की. उन्होंने आगामी 30 अगस्त को स्थानीय सनशाइन रेस्टोरेंट में होने वाले खिलाड़ियों के सम्मान समारोह में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया. मौके पर अध्यक्ष नितिन प्रकाश, महासचिव अजय नायक, कोषाध्यक्ष दीपक पासवान व संयुक्त सचिव नरेश आदि मौजूद रहे. अध्यक्ष नितिन प्रकाश ने बताया कि पहले सम्मान समारोह में 62, दूसरे में 200 व तीसरे में 300 खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया था. अब चतुर्थ सम्मान समारोह में 260 खिलाड़ियों व प्रशिक्षकों को सम्मानित किया जायेगा.

डे बोर्डिंग सेंटर खोलने व खेल महोत्सव के आयोजन की मांग

अध्यक्ष नितिन प्रकाश ने डीसी ने खिलाड़ियों के अभ्यास के लिए डे बोर्डिंग सेंटर खोलने का मांग की. इसपर उपायुक्त ने जल्द रास्ता निकालने की बात कही. संघ के महासचिव अजय नायक ने अक्तूबर- नवंबर में खेल महोत्सव कराने में सहयोग करने की मांग की. उपायुक्त ने कहा कि खेल महोत्सव बहुत अच्छा विचार है. इससे जिले की एक अलग छवि बनेगी. इसे जरूर कराना है.

जिले में मैराथन कराने पर चर्चा:

उपायुक्त ने जिला में एक मैराथन कराने पर चर्चा की. इस मैराथन का आयोजन नवंबर से फरवरी के बीच में कराया जा सकता है. एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीत कर जिला का नाम रौशन करने वाली कनिष्का कुमारी गोराई को सम्मानित करने की बात उपायुक्त ने कही.

एसएसए मैदान में महिला फुटबॉल प्रतियोगिता कल

राष्ट्रीय खेल दिवस पर 29 अगस्त को सिंहभूम स्पोर्ट्स एसोसिएशन चाईबासा के तत्वावधान में एसएसए मैदान में महिला फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित होगी. इसमें सिंहभूम स्पोर्ट्स एसोसिएशन से निबंधित 8 महिला टीमें भाग लेंगी. इसमें प्लान इंडिया फुटबॉल क्लब, टाटा स्टील फाउंडेशन महिला टीम, एसएसए महिला टीम, संत जेवियर्स हाई स्कूल लुपुंगुटू, कुमारडुंगी फुटबॉल क्लब, आजाद स्टार सालीबुरू, आवासीय फुटबॉल सेंटर चक्रधरपुर, टार्गेट फुटबॉल फुटबाल क्लब आदि टीमें शामिल है. टूर्नामेंट का उद्घाटन समाज सेवी सुनील साव करेंगे. वहीं, समापन समारोह के मुख्य अतिथि जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी सुनीला खलको होंगी.

राष्ट्रीय खेल दिवस पर सम्मानित होंगे जिले के 10 बुजुर्ग खिलाड़ी

सिंहभूम खेल प्रेमी समिति राष्ट्रीय खेल दिवस पर 29 अगस्त को पश्चिमी सिंहभूम जिला वरिष्ठ विभूति खेल सम्मान समारोह का आयोजन करेगी. यहां जिले के 10 बुजुर्ग खिलाड़ियों को सम्मानित किया जायेगा. उक्त जानकारी समिति के अध्यक्ष डीके बनर्जी ने दी. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन रबींद्र भवन में शाम 4:30 बजे होगा. मुख्य अतिथि डीडीसी संदीप कुमार मीणा व विशिष्ट अतिथि समाजसेवी सह खेल प्रेमी मुकुंद रुंगटा, जिला खेल पदाधिकारी मरकश हेंब्रम व पश्चिमी सिंहभूम ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष नितिन प्रकाश रहेंगे. समिति के अध्यक्ष ने बताया कि हाॅकी में सलन मानकी, फुटबॉल में मो. सलीम, क्रिकेट में सज्जन कुमार शर्मा, एथलेटिक्स में महेश विश्वकर्मा, तीरंदाजी में एल, मूर्ति, बैडमिंटन में भरत सेठिया, टेबल टेनिस में डॉ. कैलाश नाथ, लान टेनिस में एन, मुरलीधर राव, शतरंज में जहांगीर आलम अंसारी व योगासन में जसपाल सिंह जस्सी को सम्मानित किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel