गुवा.
गुवा के रामनगर स्थित सेवा नगर में गुरुवार देर शाम एक व्यक्ति ने घरेलू विवाद के चलते अपनी पत्नी की डंडे से पिटाई कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. जानकारी के अनुसार, आरोपी पति संदीप करुवा का किसी बात को लेकर पत्नी सुरेखा करुवा से विवाद हो गया. विवाद बढ़ने पर उसने गुस्से में पत्नी पर डंडे से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. घायल महिला किसी तरह गुवा थाना पहुंची और पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी नीतीश कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और महिला को गुवा सेल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है. थाना प्रभारी ने बताया कि घटना घरेलू विवाद से जुड़ा है. मारपीट के दौरान महिला के सिर में गहरी चोट लगी है, जबकि आंखों के नीचे और पैर में भी गंभीर जख्म हैं. पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, घटना के बाद से आरोपी फरार है और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे, लेकिन इस बार विवाद ने हिंसक रूप ले लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

