16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chaibasa News : चाईबासा के टोंटो में नक्सली डंप से हथियार व बारूद बरामद

पश्चिमी सिंहभूम. सुरक्षा बलों को सर्च अभियान के दौरान मिली सफलता

चाईबासा.पश्चिमी सिंहभूम जिला पुलिस और सुरक्षाबलों को नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन में गुरुवार को बड़ी सफलता मिली. टोंटो थाना क्षेत्र के जंगली व पहाड़ी क्षेत्र में नक्सली डंप (जमीन के नीचे) से भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद आदि बरामद हुआ है. प्रतिबंधित संगठन भाकपा माओवादियों ने सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए विस्फोटक और हथियार छिपाकर रखा था. सुरक्षा बलों ने विस्फोटक को मौके पर नष्ट कर दिया.

एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है.जानकारी के अनुसार, सुरक्षा बलों ने वनग्राम सरजोमबुरु व जिम्कीइकीर के आसपास सर्च अभियान शुरू किया था. इस बीच जिम्कीइकीर वन क्षेत्र में नक्सल डंप का पता चला, जिसमें विस्फोटक, हथियार, कारतूस व दैनिक उपयोग की सामग्री मिली. उन्होंने बताया कि अभियान में जिला पुलिस व सीआरपीएफ 197 बटालियन के जवान शामिल रहे. ज्ञात हो कि पिछले तीन वर्षों से लगातार भाकपा माओवादी के खिलाफ गोइलकेरा व टोंटो थाना क्षेत्र में अभियान चल रहा है.

नक्सली डंप से बरामद सामान

1. पिस्तौल के साथ मैगजीन : 012. पैक्ड विस्फोटक : 07 बॉक्स

3. डेटोनेटर इलेक्ट्रिक : 054. डेटोनेटर नन इलेक्ट्रिक : 250

5. कार रिमोट : 106. रिमोट बैटरी ट्राई : 20

7. प्लास्टिक कंटेनर-विस्फोटक के साथ : 078. कटर मशीन : 01

9. इलेक्ट्रिक वायर : 01 बंडल10. स्टील टिफिन : 35

11.. कोडेक्स : 01 बंडल12. स्विच मैकेनिज्म : 30

13. नक्सली दस्तावेज व कागजात के साथ दैनिक उपयोग के सामान

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें