जगन्नाथपुर. जगन्नाथपुर के शिव मंदिर क्षेत्र और चार नंबर फीडर से जुड़े 40 गांवों में बिजली संकट लगातार गहरा रहा है. एक ओर पूरे जगन्नाथपुर में सामान्य रूप से बिजली आपूर्ति हो रही है. वहीं, दूसरी ओर शिव मंदिर व आधा बाजार क्षेत्र को ग्रामीण फीडर से जोड़ा गया है, जिससे अनियमित आपूर्ति हो रही है. उपभोक्ताओं में भारी आक्रोश है. लोगों को 4 से 6 घंटे बिजली मिल रही है. पानी की भी समस्या हो रही है.
इन गांवों में संकट
काकुइया, मोगरा, दारुसाई, सेताकिया, डांगुवापोसी, मुंडासाई, धुरमुसाई, हेस्सापी, सारबिल, कोकोरंबा, पाताहातु, बड़ा महुलडीहा, बड़ानंदा सहित कुल 40 गांव में ट्रिपिंग, लो वोल्टेज की समस्या आम है.जल्द समाधान नहीं हुआ, तो बिजली ग्रिड घेरेंगे
ग्रामीणों ने इस संबंध में जगन्नाथपुर के कार्यपालक अभियंता (सीडीओ) से सरकारी मोबाइल पर संपर्क का प्रयास किया, लेकिन उनका मोबाइल बंद मिला. ग्रामीणों ने जगन्नाथपुर अनुमंडल पदाधिकारी से संपर्क कर समस्या से अवगत कराया. ग्रामीणों ने कहा कि यदि उनकी मांगों पर जल्द कार्रवाई नहीं की गयी, तो बिजली ग्रिड का घेराव करेंगे. स्थानीय निवासियों ने कहा कि हम हम समान अधिकार के लिए लड़ रहे हैं. ग्रामीणों ने आगामी सप्ताह में बैठक कर आगे की रणनीति तय करने का निर्णय लिया है.ग्रामीणों की मांगें
– शिव मंदिर क्षेत्र को बाजार फीडर से जोड़ा जाये.– ग्रामीण फीडर से बिजली देकर शहरी दर पर बिल लेना बंद हो.
– चार नंबर फीडर के तहत आने वाले सभी गांवों में नियमित और सुचारू आपूर्ति होडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

