झींकपानी.
एसीसी कॉलोनी झींकपानी से सटे राजंका गांव में पिछले चार-पांच दिनों से शाम ढलते ही हाथियों का झुंड विचरण करते पहुंच जाता है. हाथियों का झुंड दो ग्रुप में विचरण कर रहा है. एक झुंड में 15-16 हाथी हैं, जबकि दूसरे झुंड में 6 हाथी हैं. हाथियों के झुंड ने किसान डिबरु होनहागा, अर्जुन होनहागा व सिंगराय होनहागा सहित अन्य किसानों की फसल को काफी नुकसान पहुंचाया है. हाथियों के कारण राजंका गांव के ग्रामीण पिछले 4-5 दिन से रतजगा कर रहे हैं. ग्रामीणों हाथियों को खदेड़ने में सफल नहीं हो रहे हैं. राजंका के ग्रामीणों ने बताया कि शाम ढलते ही हाथियों के डर से व फसल की रक्षा के लिए रतजगा करने को विवश हैं. दिन में हाथियों का झुंड पास के जंगल या राजंका लाइम स्टोन खदान में डेरा जमा लेते हैं. शाम ढलते ही राजंका, चालगी, दोकट्टा व कोंदोवा क्षेत्र में हाथियों का झुंड विचरण करने लगता है. हाथियों के झुंड में 3-4 छोटे बच्चे भी हैं. वन विभाग हाथियों को भगाने के लिए कोई पहल नहीं कर रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

