9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : तेज रफ्तार ट्रक ने ली मासूम की जान, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

चाईबासा-जगन्नाथपुर बाइपास पर सिंहपुखरिया स्टेशन के पास हुआ हादसा

चाईबासा. चाईबासा-जगन्नाथपुर बाइपास मार्ग पर सिंहपोखरिया रेलवे स्टेशन के पास रविवार सुबह छह बजे तेज रफ्तार मालवाहक ट्रक की चपेट में आने से 9 वर्षीय बालक सुखलाल सिरका की दर्दनाक मौत हो गयी. ट्रक के पहिए के नीचे आने से बालक बुरी तरह पीस गया. उसकी साइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गयी. हादसा के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग गया. मृतक कुमारडुंगी थाना क्षेत्र के टांगर गांव निवासी सेलाय सिरका का पुत्र था और अपने ताऊ(बड़े पिता) नरपति सिरका के मकान में रहकर संत जेवियर बालक मध्य विद्यालय के कक्षा तीन का छात्र था. हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर हाल बुरा हो गया है.

ग्रामीणों ने शव रख सड़क जाम किया, मुआवजे की मांग :

घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शव रखकर सड़क जाम कर दिया और मुआवजे की मांग की. सूचना पर एसडीओ, बीडीओ, सीओ, और थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे. ग्रामीण वार्ता के लिए मंत्री दीपक बिरुवा और एसडीओ को बुलाने की मांग पर अड़े रहे. एसडीओ संदीप अनुराग टोपनो ने मौके पर पहुंचकर आश्वासन दिया कि सरकारी मुआवजा राशि तय प्रक्रिया के तहत मिलेगी तथा वाहन मालिक ने तत्काल एक लाख रुपये देने और इंश्योरेंस के आधार पर अतिरिक्त राशि देने का वादा किया. जाम दोपहर करीब 12.43 बजे हटाया गया, इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए शव भेजा गया.

ग्रामीणों ने स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग की

ग्रामीणों ने सड़क पर लगातार हो रही दुर्घटनाओं पर पुलिस गश्त बढ़ाने, स्पीड ब्रेकर लगाने, आरोपी चालक की गिरफ्तारी और पूरी सरकारी मुआवजा राशि की मांग की. साथ ही चेतावनी दी कि दो अक्तूबर के बाद प्रशासनिक वार्ता न होने की स्थिति में ग्रामसभा कर ट्रकों के संचालन पर स्वयं अंकुश लगायेंगे.

बालक सुबह टहलने के लिए साइकिल लेकर निकला था

जानकारी के अनुसार, बालक साइकिल से सड़क पर जा रहा था और उसकी मां व अन्य महिलाएं रेलवे लाइन से होकर जा रही थीं. जगन्नाथपुर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार 14 चक्का ट्रक ने बालक को रौंद दिया. ट्रक लौह अयस्क लेकर जगन्नाथपुर की ओर जा रहा था. सेलाय सिरका के एक बेटा और एक बेटी है. लोगों ने बताया कि नरपति सिरका के बेटे नहीं होने से उन्होंने अपने छोटे भाई सेलाय सिरका के बेटे सुखलाल सिरका को अपने घर पर पढ़ने के लिए रखा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel