चाईबासा.
चाईबासा के पाताहातु लुपुंगुटू रोड स्थित लिटिल रेनबो पब्लिक स्कूल परिसर में रविवार को विश्व हिन्दू परिषद पश्चिमी सिंहभूम जिला कार्य समिति की बैठक हुई. बैठक में सभी प्रखंड, नगर व जिला के पदाधिकारी मौजूद थे. साथ ही बजरंग दल के प्रांतीय अधिकारी व प्रांत संयोजक जनार्दन पांडे, गौ रक्षक विभागीय अधिकारी गो प्रमुख मंटू दुबे, प्रांत धर्म प्रचार प्रमुख संजय चौरसिया, विहिप के जिलाध्यक्ष जेजे सारंगी, जिला के कार्यकारी अशोक जैन, जिला मंत्री गोनू जायसवाल, जिला उपाध्यक्ष अनुज गुप्ता, गो रक्षा जिला प्रमुख समीर पाल , बजरंग दल जिला संयोजक रितेश शर्मा, जिला सह मंत्री अनीश ठक्कर, जिला सह संयोजक गौतम पोद्दार उपस्थित हुए. बैठक में बजरंग दल के प्रांतीय अधिकारी व प्रांत संयोजक जनार्दन पांडे ने अधिकारियों को संगठन विस्तार करने के लिए प्रवास करने को प्रेरित किया. इस अवसर पर विहिप का मझगांव प्रखंड अध्यक्ष अंकित प्रधान को बनाया गया. बैठक में चाईबासा प्रखंड, नोवामुंडी प्रखंड, मझगांव प्रखंड, हाटगम्हरिया प्रखंड, चक्रधरपुर प्रखंड आदि प्रखंड के कार्यकर्ता मौजूद थे.इन्हाेंने भी साझा किया विचार
सिंहभूम गो रक्षा प्रमुख मंटू दुबे ने कहा कि हमें गौ माता की रक्षा करना चाहिए. वर्तमान में पूरे झारखंड में गो वंश की तस्करी बहुत जोरों से चल रही है. विहिप के जिलाध्यक्ष ने कहा कि सभी को सेवा सुरक्षा संस्कार के तहत कार्य करना है. जिला मंत्री ने जिला की गतिविधियों को सभी के सामने रखा.ये हैं आगामी कार्यक्रम
अखंड भारत संकल्प दिवस कार्यक्रम 13 और 14 अगस्त, विहिप की स्थापना दिवस कार्यक्रम सभी जिलों में 16 से 31 अगस्त तक, दुर्गा अष्टमी कार्यक्रम 30 सितंबर, गोपाष्टमी 30 अक्तूबर, 2 नवंबर को हुतात्मा दिवस व रक्तदान शिविर का आयोजन होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

