चाईबासा. जीसी जैन कॉमर्स कॉलेज चाईबासा के पास एक राहगीर से फोन पर बात करने के बहाने फोन लेकर भाग रहे दो बदमाशों को लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. मुफ्फसिल थाना के पुलिस ने दोनों बदमाशों को उपचार कराने के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पकड़ाये बदमाशों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गुटुसाई-नीमडीह निवासी अमन गुप्ता (18) और सुचाय कुमार गुप्ता (18) शामिल हैं. घटना गुरुवार सुबह करीब 10 बजे की है.
दोनों ने अपनी गलती स्वीकारी
पकड़ाये युवकों ने गलती स्वीकार करते हुए बताया कि वे दोनों दोस्त पहले नशे का सेवन कर घटना को अंजाम दे रहे थे. कॉमर्स कॉलेज के पास एक युवक से बात करने के बहाने बनाकर फोन मांगा. इस दौरान हम दोनों की नीयत खराब हो गयी और मोबाइल लेकर भाग रहे थे. इसी दौरान लोगों ने युवक को खदेड़ कर पकड़ा. पुलिस ने बताया घटना की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पहुंचे और दोनों युवकों को अपने कब्जे में ले लिया.तांतनगर हाट से बाइक उड़ा ले गये चोर
तांतनगर. तांतनगर ओपी क्षेत्र में इन दिनों दो पहिया वाहनों कि चोरी बढ़ गयी है. एक सप्ताह के भीतर दो वाहनों की चोरी पुलिस के लिए सिर दर्द बन गयी है. जानकारी के अनुसार, बीते सोमवार को दारा गांव में दीरी दुल सुनूम में उलीडीह निवासी सेना के जवान की स्कूटी चोरी हो गयी. इसकी में शिकायत दर्ज करायी गयी. वहीं, गुरुवार को तांतनगर हाट से बिरुआ पड़सी निवासी लाल मोहन बिरुआ की बाइक चोरी हो गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है