चाईबासा. पश्चिमी सिंहभूम जिले के कुमारडुंगी थाना अंतर्गत बीचाबुरू के पास दो बाइकों की सीधी भिड़ंत हो गयी. हादसे में एक बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि दूसरी बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना रविवार शाम की है. मृतक की पहचान जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के मसाबिला गांव निवासी मागेया चातोंबा (48) व घायलों की पहचान कुमारडुंगी थाना क्षेत्र के कुशमिता गांव निवासी सुधीर पूर्ति और उचिबा पूर्ति के रूप में की गयी. सोमवार की सुबह पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं रात को ही स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां दोनों का इलाज चल रहा है.
दोस्त के साथ मेला देखने खैरपाल जा रहा था सुधीर
हादसे में घायल सुधीर पूर्ति ने बताया कि रविवार शाम को दोस्त उचिबा पूर्ति के साथ खैरपाल में मेला देखने जा रहे थे. कुशमिता गांव से करीब एक किलोमीटर दूर बीचाबुरू के पास सामने आ रही एक बाइक से टक्कर हो गयी. दोनों के सिर, मुंह और शरीर में गंभीर चोटें आयी हैं. बताया जाता है कि मृतक मागेया चातोंबा अपने ससुराल कुशमुंडा से बाइक से अपना घर मसाबिला लौट रहा था. मृतक के दो बच्चे हैं. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है