चाईबासा.मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सिंडिकेट बैंक (महुलसाई) के पास से पुलिस ने मोबाइल छिनतई के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. आरोपियों में तांतनगर ओपी क्षेत्र के कोकचो गांव निवासी विजय कालुंडिया उर्फ जोलेन (28), मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तांबो बोदरा चौक निवासी रमेश दोराइबुरू (26) व चरण बोदरा शामिल हैं. भुक्तभोगी के लिखित आवेदन पर 17 मार्च 2025 को मामला दर्ज हुआ था. भुक्तभोगी अविनाश सुंडी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भूता गांव का रहने वाला है.
मुंबई में शिपिंग मैनेजमेंट कर रहा आरोपी विजय
आरोपी विजय ने पुलिस को बताया कि वर्तमान में वह चाईबासा के तांबो स्थित मुर्मू चिकन सेंटर में रहता था. वह मुंबई में शिपिंग मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहा है. 2025 को वहां गांव आया था. उसने पुलिस के समक्ष मोबाइल छिनतई की बात स्वीकार की. बताया कि तीनों ने पहले छोटा नीमडीह चाईबासा में शराब का सेवन किया. पैसे कम होने पर तीनों ने रास्ते में मोबाइल छिनतई कर पैसे जमा करने और शराब पीने की योजना बनायी. इसके बाद तीनों बाइक से तांबो लौट रहे थे. इसी दौरान रास्ते में महुलसाई के पास साइकिल सवार युवक से बाइक के पीछे बैठे चरण बोदरा ने मोबाइल झपट मारा और भाग रहे थे. रास्ते में गिर पड़े और लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

