चाईबासा. मंझारी थाना के कुंदरूगुटु में एक किराना दुकान में छापामारी कर पुलिस ने मिलावटी अंग्रेजी शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. वहीं आरोपियों की दुकानों से बरामद विभिन्न ब्रांड के 171 पीस मिलावटी अंग्रेजी शराब को जब्त कर लिया गया. गिरफ्तार आरोपियों में कुंदरूगुटु निवासी कुंदरा तांती (54), हाटगम्हरिया थाना क्षेत्र के बलांडिया गांव के गुटुसाई टोला निवासी यदुनाथ लागुरी (29) एवं टोंटो थाना के सेरेंगसिया निवास हरीश लागुरी (28) शामिल है. न्यायिक हिरासत में भेजने के पूर्व आरोपियों को एसडीपीओ बहामन टुटी के कार्यालय में प्रस्तुत किया गया.
एसपी को मिली सूचना, टीम गठित कर पुलिस ने की छापेमारी:
एसडीपीओ श्री टुटी में प्रेसवार्ता कर बताया कि एसपी अमित रेणु को गुप्त सूचना मिली थी कि मंझारी थाना के कुंदरूगुटु गांव की एक किराना दुकान में मिलावटी अंग्रेजी शराब बिक्री की जा रही है. एसपी ने एक विशेष छापेमारी दल का गठन अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बहामन टुटी के नेतृत्व में किया. टीम ने मंगलवार की रात्रि को कुंदरूगुटु के कुंदरा तांती की किराना दुकान पर छापेमारी की गयी. इसमें विभिन्न ब्रांड की मिलावटी अंग्रेजी शराब की पेटी बरामद की. गिरफ्तार कुंदरा तांती की निशानदेही पर बलांडिया के गुटुसाई टोला निवासी यदुनाथ लागुरी उर्फ अरुण की किराना दुकान एवं सेरेगसिया निवासी हरीश चंद्र लागुरी के घर में छापेमारी कर मिलावटी अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. बताया जाता है कि आरोपी हरीश चंद्र लागुरी पूर्व में हाटगम्हरिया स्थित शराब दुकान में काम करता था. इसी दौरान उसने दुकान से एक पेटी अंग्रेजी शराब चोरी कर ली थी. बाद में वह उसी शराब में मिलावट कर उसे अवैध रूप से बेचता था. छापेमारी दल में एसडीपीओ बहामन टुटी, पुअनि चंद्रशेखर, धनंजय सिंह, मंझारी थाना प्रभारी दिलीप साय माझी, थाना के सअनि मो अक्तर अंसारी, जितेंद्र कुमार एवं थाना के पुलिसकर्मी शामिल थे.बरामद शराब:
पुलिस ने छापेमारी कर एमसी मैकडॉवेल 180 एमएल के 45 पीस, 375 एमएल के 7 पीस, आइकॉनी 180 एमएल के 2 पीस, 375 एमएल के 4 पीस, रॉयल स्टैग 180 एमएल के 61 पीस, 375 एमएल के 9 पीस, 750 एमएल के 12 पीस, रॉयल चैलेंज 180 एमएल के 3 पीस, 375 एमएल के 1 पीस, तथा गॉड फादर बीयर 650 एमएल के 15 पीस और किंगफिशर बीयर 650 एमएल के 12 पीस बरामद किए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

