चाईबासा. चाईबासा में एक दिसंबर की रात मुफ्फसिल थाना के सेफरॉन होटल की पार्किंग से दो बाइक एवं एक स्कूटी चोरी के मामले में पुलिस ने एक किशोर सहित तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में दो दिसंबर को मुफ्फसिल थाना में मामला दर्ज किया गया था. कांड की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने विशेष छापामारी टीम का गठन किया. गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर जिला स्कूल मैदान से दो अपराधकर्मी एवं एक किशोर को गिरफ्तार किया. तीनों ने इस कांड में अपनी संलिप्ता स्वीकार कर ली है. तीनों की निशानदेही पर चोरी गयी तीनों बाइकों को हवाई अड्डा रोड के किनारे झाड़ियों से बरामद कर लिया गया. गिरफ्तार आरोपियों में मुफस्सिल थाना के खप्परसाई निवासी बागुन लुगुन (19), खप्परसाई निवासी अभिमन्यु तियु और एक अन्य किशोर शामिल है. कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों के विरुद्ध छापामारी जारी है. चाईबासा पुलिस ने शहरवासियों से अपील की है किसी भी अपराध से संबंधित सूचना प्राप्त होने पर अविलंब नजदीकी थाना, डायल 112 या पुलिस कंट्रोल के मोबाइल नंबर 9508243546 पर सूचना दे सकते हैं. सूचना देने वालों का नाम गुप्त रखा जायेगा. छापेमारी टीम में एसडीपीओ बहामन टुटी, पुलिस अवर निरीक्षक विनोद कुमार, अरविंद शर्मा, दिनेश कुमार, नागेंद्र समेत जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

