मनोहरपुर. मनोहरपुर प्रखंड के बरंगा गुटीनासा से होकर सिरका तक सड़क निर्माण पूर्ण हुए दो साल बीत चुके हैं, पर उसमें काम करने वाले मजदूरों को अभी तक बकाया मजदूरी नहीं मिली है. अब तो सड़क भी टूटने लगी है. मजदूरों ने बताया कि हमलोगों का डेढ़ लाख रुपये मजदूरी बकाया है. इस कारण मजदूरों में न सिर्फ आक्रोश है, बल्कि इसे लेकर आंदोलन करने की तैयारी में हैं. इस मामले को लेकर ग्राम मुंडा विजय तांती की अध्यक्षता में सिरका गांव में ग्रामीणों की बैठक हुई. इसमें सड़क निर्माण में काम करने वाले मजदूरों व ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को रखा. मजदूरों ने कहा कि गुटीनासा से सिरका तक सड़क निर्माण में गांव के दर्जनों लोगों ने मजदूरी की. शुरू में तो ठेकेदार द्वारा नियमित मजदूरी का भुगतान किया गया. बाद में मजदूरी भुगतान रोक रोककर किया जाने लगा. इस कारण ग्रामीणों का लगभग डेढ़ लाख रुपये मजदूरी बकाया रह गया. ग्रामीणों ने बताया कि बकाया भुगतान को लेकर कई बार विभाग के अधिकारियों और ठेकेदार से संपर्क किया, पर बार-बार टालमटोल किया जा रहा है. ग्रामीणों ने निर्णय लिया कि यदि जल्द बकाया भुगतान नहीं किया गया, तो ग्रामीण आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे. मालूम रहे कि बरंगा से गुटीनासा तक सड़क का निर्माण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत आरइओ विभाग द्वार किया गया. सड़क निर्माण आरएस इंजीनियरिंग द्वारा कराया गया था.- टूट रहे नाले को संवेदक द्वारा बनाया जायेगा. मजदूरी भुगतान का मामला संवेदक व ग्रामीणों के बीच का मामला है. बकाया मजदूरी भुगतान मामले को भी संज्ञान में लेकर संवेदक से बात की जायेगी. –
दुर्गा सोरेन
, सहायक अभियंता, आरइओ, चक्रधरपुर.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

