चक्रधरपुर. चक्रधरपुर की चंद्री पंचायत अंतर्गत जोड़ाखंभा मैदान में आदर्श क्लब जोड़ाखंभा-उलीडीह के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता मंगलवार को संपन्न हुई. समापन व पुरस्कार वितरण समारोह में झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सनी उरांव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फाइनल मैच का उद्घाटन किया. फाइनल मुकाबला शिवम एफसी और जानुम एफसी के बीच खेला गया, जिसमें शिवम एफसी ने जानुम एफसी को 1-0 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया. विजेता टीम शिवम एफसी को 60 हजार रुपये नगद और जर्सी, उपविजेता जानुम एफसी को 40 हजार रुपये और जर्सी प्रदान की गयी. तीसरे स्थान पर रही मार्शल एफसी को 20 हजार रुपये व चौथे स्थान पर रही एमटी वॉइस एफसी को 10 हजार रुपये का नगद पुरस्कार मिला. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सनी उरांव ने कहा कि आज के युग में खेल सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि भविष्य संवारने का जरिया बन चुका है. युवाओं को मेहनत और लगन से खेलों में आगे बढ़ना चाहिये. मौके पर मजदूर नेता सिकंदर जामुदा, अध्यक्ष डीबर बोदरा, उपाध्यक्ष अमित बोदरा, सचिव रमेश बोदरा, कोषाध्यक्ष शंकर सांडिल, व पीरू हेंब्रम समेत अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

