चाईबासा. संत मेरी पब्लिक स्कूल में रविवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. अंजुमन इस्लामिया के सचिव मो फैयाज खान, स्कूल के संस्थापक आफताब आलम, प्रधानाध्यापक व योगा एसोसिएशन के अध्यक्ष कन्हैया अग्रवाल ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. बच्चों को कराटे के सेल्फ डिफेंस और पिरामिड बनाने के प्रशिक्षण से प्रतियोगिता की शुरुआत हुई. कार्यक्रम में अतिथि के रूप में राजू यादव, इरशाद अली, विजय प्रताप, विष्णु भूत, अन्नु, शमीम अनवर के अलावा विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं व अभिभावक उपस्थित थे. प्रतियोगिता में रेड हाउस प्रथम, ग्रीन हाउस द्वितीय व येलो हाउस तृतीय : स्कूल के विद्यार्थियों के बीच 200 व 100 मीटर दौड़, बिस्किट रेस, जलेबी रेस, रस्सी खींचना, कलेक्ट बॉल, स्लो साइकिल रेस, मेंढक रेस, बैलून बैलेंस रेस, बुक बैलेंस रेस, पार्टनरशिप रेस, मैथ्स रेस, मेमोरी गेम जैसे अन्य खेलों का आयोजन हुआ. इसमें रेड हाउस प्रथम, ग्रीन हाउस द्वितीय व यलो हाउस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. विजेता दलों को पुरस्कृत किया गया. साथ ही पिछले दिनों विद्यालय में आयोजित चित्रांकन व सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के विजेता को पुरस्कार प्रदान किया गया.
ग्रुप ए में :
मोहम्मद सिहाब प्रथम, अनामिका बारी द्वितीय व आर्यन मिंज को तृतीय स्थान मिला.ग्रुप बी में :
खुशबू हेस्सा प्रथम, सरजोम देवगम द्वितीय और मोहित पूर्ति तृतीय स्थान पर रहे.ग्रुप सी में :
शिल्पा गोप प्रथम, धनश्री लकड़ा द्वितीय व अरिबा महमूद ने तृतीय स्थान स्थान प्राप्त किया.ग्रुप डी में :
काव्य बानरा प्रथम, वीर सिंह बिरुवा द्वितीय व अंकित मछुआ को तृतीय स्थान मिला.ग्रुप इ में :
आयन तिरिया प्रथम, लक्ष्मी हेंब्रम द्वितीय व अरविंद कुमार महतो तृतीय स्थान पर रहे.ग्रुप एफ में :
प्राची नाग प्रथम, कौशल बिरूली द्वितीय व कमल किशोर बारी तृतीय स्थान पर रहे.ग्रुप जी में :
कोमल पिंगुवा प्रथम, संजीत सुलेमान बोयपाइ द्वितीय व उत्पल खत्री को तृतीय स्थान मिला.ग्रुप एच में :
दिशा केसरी प्रथम, ऋषिका शर्मा द्वितीय व फाल्गुनी चटर्जी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

