जैंतगढ़.
जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के बेलपोसी ग्राम में अंग्रेजी शराब की दुकान खोलने से ग्रामीणों में उबाल है. ग्रामीणों ने उक्त दुकान को बंद कराने के लिए हस्ताक्षरयुक्त आवेदन जगन्नाथपुर के अनुमंडल पदाधिकारी को सौंपा है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि बेलपोसी में अंग्रेजी शराब की दुकान जैंतगढ़-जगन्नाथपुर मुख्य सड़क पर स्थित है. यह दुकान प्राथमिक विद्यालय बेलपोसी से 100 मीटर से कम दूरी पर है. शराब दुकान से कुछ दूरी पर देवस्थान है. शराब दुकान के कारण स्कूली विद्यार्थियों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. पूजा-पाठ प्रभावित हो रहे हैं. खेती-किसानी और मजदूरी से कमाये गये पैसे गरीब ग्रामीण शराब में गंवा रहे हैं. उन्होंने शराब की दुकान को दूसरी जगह स्थापित करने की मांग की है. सूत्रों के अनुसार, अंग्रेजी शराब की दुकान पट्टाजैंत के नाम से अनुज्ञप्ति प्राप्त है. इसे बेलपोसी गांव में संचालित किया जा रहा है. हालांकि, दुकान की पुनः लीज हो चुकी है. अब देखना है नयी एजेंसी पट्टाजैंत के नाम से आवंटित इस दुकान का संचालन कहां करती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

