17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : चक्रधरपुर में सजी भगवान सूर्य की प्रतिमा, भक्तों ने पूजा कर समृद्धि मांगी

चार दिवसीय छठ महापर्व को लेकर शहर के झुमका मुहल्ला वार्ड संख्या-10, गली नंबर एक में रविवार देर शाम भगवान सूर्यदेव की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गई.

चक्रधरपुर.

चार दिवसीय छठ महापर्व को लेकर शहर के झुमका मुहल्ला वार्ड संख्या-10, गली नंबर एक में रविवार देर शाम भगवान सूर्यदेव की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गई. पंडाल का उद्घाटन विधायक सुखराम उरांव ने किया. इस मौके पर काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे. श्रद्धालुओं ने भगवान सूर्यदेव की आराधना कर परिवार की सुख, शांति और समृद्धि की कामना की. चक्रधरपुर में एकमात्र जगह है, जहां सूर्य भगवान की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की जाती है. मौके पर संजय पासवान, राजेश गुप्ता, सुभाष तिवारी, अध्यक्ष जितेंद्र लाल गुप्ता, सचिव चंदन विश्वकर्मा, सह सचिव गौरव पोद्दार, प्रीतम साव, उपाध्यक्ष कांता लाल विश्वकर्मा, राकेश मोदक, कोषाध्यक्ष गोपू विश्वकर्मा, भीम विश्वकर्मा, उत्तम साव, वरीष्ठ में राजकुमार गुप्ता, लड्डू सोनार, रणधीर विश्वकर्मा, अभय विश्वकर्मा, अमर साव, विश्वकर्मा साव, गु्ल्लू सिंह, राकेश गुप्ता, शुभम पोद्दार मौजूद थे.

गुवा : श्रद्धालुओं ने खरना प्रसाद ग्रहण किया

गुवा.

लोक आस्था का महापर्व छठ के दूसरे दिन रविवार शाम खरना का अनुष्ठान श्रद्धा और भक्ति के साथ संपन्न हुआ. गुवा, बड़ाजामदा व किरीबुरु क्षेत्र में व्रती महिलाओं के घरों में भक्तिमय वातावरण बना रहा. घर-घर छठ के पारंपरिक गीत गूंजते रहे. “कांच ही बांस के बहंगिया…” और “उठ सुगवा भाग जा बलुआ…” जैसे गीतों से पूरा माहौल आस्था से भर गया. महिलाओं ने साफ-सफाई और शुद्धता का विशेष ध्यान रखते हुए पूरे रीति-रिवाज से खरना की पूजा की. स्थानीय लोगों ने बताया कि खरना के साथ ही चार दिवसीय छठ पर्व का दूसरा पड़ाव पूर्ण हुआ. अब सोमवार को संध्या अर्घ्य और मंगलवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर व्रत का समापन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel