नोवामुंडी. नोवामुंडी की महुदी पंचायत स्थित तोडे टोपा आंगनबाड़ी केंद्र जर्जर भवन में संचालित हो रहा है. छत की टूटी टालियां और दरारें बच्चों की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा है. यहां 3 वर्ष तक के 69, 3 से 6 वर्ष के 30, 12 गर्भवती महिलाएं और 5 धात्री महिलाएं पंजीकृत हैं, लेकिन बिजली, पानी, शौचालय और बाउंड्री वॉल जैसी मूलभूत सुविधाएं यहां नहीं हैं. स्थिति गंभीर होने से बच्चों और गर्भवती महिलाओं का राशन दो महीने से बंद है. सेविका अश्वनी मुंडा ने सीडीपीओ को सूचना दी, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ.
सीडीपीओ के अनुसार जर्जर भवनों की सूची जिला सचिवालय भेजी गयी है. प्रखंड से नजदीक आंगनबाड़ी केंद्र का यह हाल है, तो ग्रामीण क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्रों का हाल क्या होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

