हाटगम्हरिया.
राज्य सरकार की ओर से संचालित उन्नति का पहिया योजना के तहत मंगलवार को मध्य विद्यालय परिसर में कल्याण विभाग की ओर से छात्र- छात्राओं के बीच निःशुल्क साइकिल वितरण किया गया. यह कार्यक्रम वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए आठवीं कक्षा में अध्ययनरत छात्राओं को लाभान्वित करने के लिए किया गया. मौके पर साइकिल का वितरण मझगांव के विधायक निरल पुरती, प्रखंड विकास पदाधिकारी सालखु हेम्ब्रम, जिला परिषद सदस्य प्रमिला पिंगुवा व झामुमो प्रखंड अध्यक्ष जुडिया सिंकु ने संयुक्त रूप से किया. विधायक ने कहा कि साइकिल मिलने से दूर-दराज की छात्राओं को विद्यालय आने-जाने में सुविधा होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

