19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : बदमाशों ने खड़ी मालगाड़ी का ताला तोड़ चावल की बोरियां चोरी कर ली

चक्रधरपुर रेल मंडल के वेस्ट केबिन आउटर सिग्नल के पास दंदासाई इलाके में मालगाड़ी से चावल की बोरियां चोरी करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है.

चक्रधरपुर.

चक्रधरपुर रेल मंडल के वेस्ट केबिन आउटर सिग्नल के पास दंदासाई इलाके में मालगाड़ी से चावल की बोरियां चोरी करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार चोरों ने खड़ी मालगाड़ी के वैगन का दरवाजा तोड़कर भारी मात्रा में चावल की बोरियां नीचे गिरा दीं. घटनास्थल से लगभग चावल की 25 बोरियां बरामद की गयी हैं. सभी बोरियां डाउन रेल लाइन के किनारे पड़ी थी. घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ और जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची. बोरियों को जब्त कर जांच शुरू कर दी. बताया जा रहा है कि चोरों ने डाउन लाइन पर खड़ी मालगाड़ी के वैगन का दरवाजा तोड़कर भारी मात्रा में चावल की बोरियों को नीचे गिरा दिया. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कितनी बोरियां चावल की चोरी हुई है. आरपीएफ की टीम मामले की जांच में जुट गयी है. आरपीएफ ने चावल की बोरियों को ओपी थाना लेकर आयी है. चक्रधरपुर आरपीएफ इस मामले को गंभीरता से जांच कर रही है. वहीं मालगाड़ी के चक्रधरपुर स्टेशन पहुंचते ही खुला डिब्बे को आरपीएफ की मौजूदगी में बंद किया गया.

गोइलकेरा में भी हो चुकी है चावल की चोरी

इससे पहले गोइलकेरा क्षेत्र में भी चावल चोरी का मामला सामने आया था. इसमें आरपीएफ की कड़ी कार्रवाई के बाद भारी मात्रा में चावल की बोरियां बरामद की गयी थीं. लगातार इन घटनाओं से साफ है कि चक्रधरपुर रेल मंडल में चावल चोर गिरोह सक्रिय है. ये लोग रेलवे सुरक्षा तंत्र को खुली चुनौती दे रहा है. आरपीएफ के अधिकारियों ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. जल्द ही इस गिरोह में शामिल लोगों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. वहीं लगातार हो रही इन घटनाओं से यह सवाल खड़ा हो गया है कि चक्रधरपुर रेल मंडल में दौड़ने वाली मालगाड़ियां कितनी सुरक्षित है. पुलिस और आरपीएफ की कार्रवाई के बावजूद चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है.

छापेमारी में जुटी आरपीएफ की टीम

आरपीएफ के ओसी प्रभारी कमलेश सोरेन ने कहा कि चक्रधरपुर में खड़ी मालगाड़ी से चोरों ने चावल की बोरियों की चोरी की है. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आसपास की बस्तियों में छापेमारी की जा रही है. जल्द ही चावल चोर सलाखों के पीछे होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel