चाईबासा. कोल्हान विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह नवंबर माह के अंतिम सप्ताह में प्रस्तावित है. इसकी तैयारियों को लेकर शनिवार को कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर अंजिला गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजन समिति की बैठक हुई. कुलपति ने बताया कि राज्यपाल सह कुलाधिपति को मुख्य अतिथि के रूप में स्वयं आमंत्रित कर चुकी हैं. राज्यपाल ने स्वीकृति प्रदान की. कुलपति प्रो. डॉ अंजिला गुप्ता ने राज्यपाल संतोष गंगवार को बताया कि विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह नवंबर के अंतिम सप्ताह में प्रस्तावित है. कुलपति ने उप समितियां के संयोजकों से अबतक हुए कार्य और आगामी योजना की जानकारी ली. बैठक में तय हुआ कि स्नातक व स्नातकोत्तर के गोल्ड मेडलिस्ट और पीएचडी उपाधि लेने वालों को दीक्षांत समारोह में प्रमाण पत्र दिये जायेंगे.
पुरुष कुर्ता-पायजामा व महिलाएं साड़ी में होंगी शामिल:
दीक्षांत समारोह के लिए ड्रेस कोड तय किया गया है. पुरुषों के लिए सफेद कुर्ता-पायजामा के साथ पगड़ी व उत्तरीय परिधान तथा महिलाओं के लिए क्रीम कलर की साड़ी और उत्तरीय परिधान निर्धारित किया गया.उप समितियों को कार्य समय पर पूरा करने का आदेश
कुलपति ने कमेटियों को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. सभी उप समितियों को आपस में बैठक कर काम समय पर पूर्ण करने का निर्देश दिया. इसकी निगरानी के लिए डीएसडब्ल्यू डॉक्टर संजय दत्त यादव को संयोजक और परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर रिंकी दोराई को सह संयोजक बनाया गया है. बैठक में उप समितियों के संयोजक को कुलपति ने कहा कि कार्य समय पर पूर्ण करने के लिए और लोगों को जोड़ सकते हैं.केयू : 20 प्राचार्य, विभागाध्यक्ष व सीनियर एसोसिएट प्रोफेसर बने सीनेट सदस्य
चाईबासा.
कोल्हान विश्वविद्यालय के 20 प्राचार्य, विभागाध्यक्ष व सीनियर एसोसिएट प्रोफेसर को सीनेट सदस्य के रूप में चयनित किया गया है. राज्यपाल सह कुलाधिपति की ओर से 26 सितंबर को जारी निर्देश के आलोक में विश्वविद्यालय अधिनियम के अनुरूप विवि प्रबंधन ने मनोनयन किया है. इसकी अधिसूचना 10 अक्तूबर को जारी की गयी. इनमें विश्वविद्यालय के पांच पीजी विभागाध्यक्ष, 10 कॉलेजों के प्रोफेसर इंचार्ज व प्राचार्य और पांच सीनियर एसोसिएट प्रोफेसर शामिल हैं.मनोनीत सीनेट सदस्यपीजी विभाग :
कॉमर्स विभागाध्यक्ष, इतिहास विभागाध्यक्ष ,ओड़िया विभागाध्यक्ष ,दर्शनशास्र विभागाध्यक्ष व जंतु विज्ञान के विभागाध्यक्ष.कॉलेजों के प्राचार्य/प्रभारी :
टाटा कॉलेज चाईबासा, को-ऑपरेटिव कॉलेज जमशेदपुर, ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वीमेन जमशेदपुर, बहरागोड़ा कॉलेज, जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज, एबीएम कॉलेज जमशेदपुर, सिंहभूम कॉलेज चांडिल, डिग्री कॉलेज जगन्नाथपुर, डिग्री कॉलेज मनोहरपुर व मॉडल महाविद्यालय सरायकेला-खरसावां.सीनियर एसोसिएट प्रोफेसर :
जमशेदपुर की डॉ वीणा प्रियदर्शी, जे एलएन कॉलेज चक्रधरपुर के डॉ श्री निवास कुमार, केयू गणित विभाग के डॉ एम ए खान, चांडिल कॉलेज के डॉ एस के कैवर्त व जमशेदपुर के डॉ एके झा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

