चाईबासा.
छठ को लेकर चाईबासा के घाटों को सजाया- संवारा गया है. करणी मंदिर छठ घाट मार्ग पर विद्युत की व्यवस्था के साथ तोरण द्वार बनाये गये हैं. रोरो नदी के करणी मंदिर सहित सहित भैंसी घाट के पास अस्थायी लोहे का पुल बनाया गया है. शहर के सभी चारों छठ अस्थायी छठ घाटों पर पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था की गयी है. नगर परिषद ने छठ व्रतियों की सुविधा के लिए करणी मंदिर के भैंसी छठ घाट पर चेंजिंग रूम बनाया है. रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था की गयी है. जिला में छठ महापर्व के दौरान छठ घाटों पर आपात स्थिति से निपटने के लिए जीवन रक्षक- सुरक्षा उपकरणों के साथ पुलिस की तैनाती की गयी है. वहीं, आपात स्थिति से निपटने के लिए प्रतिनियुक्ति पुलिसकर्मियों को लाइफ जैकेट, फ्लोटिंग डिवाइस, चाइल्ड लाइफ जैकेट, रेस्क्यू ट्यूब, लाइलोन रस्सी, फुट एयर पंप,फाइबर स्टिक एवं इमरजेंसी एस्केप ब्रीदिंग डिवाइस आदि उपलब्ध कराये गये. घाटों पर गोताखोर तैनात रहेंगे.आपात स्थिति के लिए कंट्रोल रूम बना : एसपी
पुलिस अधीक्षक अमित रेनू ने बताया कि आपात स्थिति उत्पन्न होने पर चाईबासा पुलिस के पुअवर निरीक्षक गार्दी सुंडी मोबाइल नंबर- 9709186940 अथवा पश्चिमी सिंहभूम पुलिस कंट्रोल रूम का मोबाइल नंबर 9508243546/9931422251 पर संपर्क किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि इस साल बारिश अधिक हुई है, इसलिए नदियों में पानी ज्यादा है. इसे लेकर नदी तट पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं.
लखनसाइ के ओड़िया छठ तालाब में गंगा आरती आज
नोवामुंडी.
छठ पूजा समिति नोवामुंडी ने लखनसाई स्थित ऐतिहासिक ओड़िया छठ तालाब घाट में सोमवार की शाम 5 बजे और मंगलवार की सुबह 5 बजे गंगा आरती का आयोजन किया गया. बनारस से महाआरती विशेषज्ञ हर्ष मिश्रा की टीम आ रही है. इनके टीम में विकाश शुक्ला, गगन देव, पीयूष और रूपेश जी मौजूद रहेंगे. गंगा आरती के लिए स्टेज का निर्माण टाटा स्टील द्वारा किया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

