11.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : टाटा स्टील नाेवामुंडी के बॉटम बिन गेट को रैयतों ने एक घंटा बंद रखा

नोवामुंडी स्थित टाटा स्टील के बॉटम बिन प्लांट के मुख्य द्वार को सोमवार को रैयतों ने लगभग एक घंटा के लिए बंद करा दिया

नोवामुंडी.

नोवामुंडी स्थित टाटा स्टील के बॉटम बिन प्लांट के मुख्य द्वार को सोमवार को रैयतों ने लगभग एक घंटा के लिए बंद करा दिया. इसका नेतृत्व महुदी मुंडा अजय लागुरी व सर्बिल के मुंडा दुशा लागुरी ने किया. इस दौरान कंपनी में काम के लिए जाने वाले कर्मियों का जाम लग गया. सूचना मिलते ही नोवामुंडी थाना के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर करुणाकर तिवारी दल बल के साथ पहुंचे. टाटा स्टील सिक्योरिटी हेड कौस्तव सिंह भी पहुंचे. सीनियर मैनेजर निशिकांत सिंह के समझाने के बाद अपराह्न 2:40 बजे गेट को खोल दिया गया.

निशिकांत सिंह ने शाम 4:00 बजे जीएम ऑफिस में वार्ता के लिए मुंडा समेत चार रैयतों को बुलाया. लगभग 5 बजे मुंडा व रैयत पहुंचे. ढाई घंटे वार्ता चली . इस संबंध में मुंडाओं ने बताया कि शुक्रवार को एग्रीमेंट पेपर के साथ बुलाया गया है. सभी वेंडरों को 5 -5 लोगों को वोकेशन ट्रेनिंग देने एवं मेडिकल फिटनेस की जांच के बाद काम पर रखे जाने की बात कही गयी.मुंडा अजय लागुरी ने कहा कि हमारे गांव के लोगों काम नहीं मिलता है. मुंडा दुशा लागुरी ने कहा कि हमारे गांव के लोगों का वीटी मेडिकल नहीं होता है. जबकि बाहर से आने वालों का वीटी मेडिकल हो रहा है. टाटा स्टील ध्यान नहीं देती है, तो गेट अनिश्चितकाल के लिए बंद करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel