14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : ट्रैकमेंटेनर की मौत से भड़के रेलकर्मी बिजली विभाग कार्यालय को घेरा

आक्रोश. बिजली विभाग के अफसरों के खिलाफ नोवामुंडी थाना में केस दर्ज कराया

चक्रधरपुर. डांगुवापोसी के रेलवे क्वार्टर में करंट लगने से रविवार रात में ट्रैकमेंटेनर पवन कुमार की मौत हो गयी थी. इस मामले को रेलवे मेंस यूनियन ने गंभीरता से लिया. मेंस यूनियन के शाखा सचिव जेपी दास व इद्रजीत गोप के नेतृत्व में मंगलवार को सैकड़ों ट्रैकमेंटेनरों ने बिजली विभाग कार्यालय का घेराव कर दिया. रेलकर्मियों ने मुआवजा और मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की. घेराव के दौरान मृतक के परिजनों से वार्ता करने के लिए कोई अधिकारी सामने नहीं आया और न ही रेलवे अधिकारियों ने कोई आश्वासन दिया. इसे देखते हुए ट्रैकमेंटेनर और आक्रोशित हो गये.

बिजली विभाग के अधिकारियों पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप :

मृतक के परिजन व ट्रैकमेंटेनरों ने मिलकर नोवामुंडी थाना में बिजली विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया. मेंस यूनियन के जेपी दास ने कहा कि मृतक के परिजन व ट्रैकमेंटेनरों से मिलने के लिए बिजली विभाग के अधिकारी सामने नहीं आये. मृतक के परिजन और ट्रैक मेंटेनर बिजली विभाग के अधिकारियों को उनके घर बुलाने गये. इस दौरान मेंटेनरों और मृतक के परिजनों के साथ अभद्र व्यवहार किया गया. इससे साफ जाहिर होता है कि बिजली विभाग के अधिकारी जवाबदेही से बचना चाहते हैं. इसे देखते हुए नोवामुंडी थाना में विद्युत विभाग के अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. मौके पर मृतक के परिजन व मेंस यूनियन के जेपी दास व सैकड़ों ट्रैकमेंटेनर उपस्थित थे. थाना में मामला दर्ज कराने के बाद परिजन व यूनियन के सदस्यों ने पवन कुमार के शव को पोस्टमार्टम के लिए चाईबासा भेजा गया. मालूम हो कि रविवार की रात डांगुवापोसी के रेलवे क्वार्टर में करंट की चपेट में आने से ट्रैकमेटेनर की मौत हो गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel