झींकपानी.
झींकपानी के जोड़ापोखर, ताकता बाजार व एसीसी कालोनी मार्केट में पागल कुत्तों ने कई लोगों को काटकर जख्मी कर दिया है. वहीं, दर्जनों लोगों को काटने के लिए दौड़ा चुका है. एसीसी मार्केट में लोगों के हाथ में खाने के पैकेट देखने पर कुत्ते झपट्टा मारकर छीन लेते हैं. विशेषकर छोटे बच्चों को मार्केट से खाने-पीने के सामान लाने पर काफी परेशानी हो रही है. बुधवार की शाम को सिमजांग निवासी मुरलीधर को एसीसी मार्केट में कुत्ते ने काट लिया. वह रेबीज इंजेक्शन लेने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, लेकिन केंद्र में रेबीज इंजेक्शन उपलब्ध नहीं था. इसके कारण उसे सदर अस्पताल चाईबासा में इंजेक्शन लेना पड़ा. मालूम हो कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रोगियों को दवा नहीं मिल पाती है. मरीजों को छोटी-छोटी बीमारी जैसे सर्दी व जुकाम के लिए बाहर से दवा मंगवानी पड़ती है. वहीं, विभाग द्वारा बताया जाता है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दवा उपलब्ध है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

