चाईबासा.
चाईबासा स्थित जिला परिषद के सभागार में शुक्रवार को जिला परिषद की सामान्य बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता जिप अध्यक्ष लक्ष्मी सुरेन ने की. बैठक में जिला परिषद परिसर स्थित जर्जर विप्पणी भवन को खाली करने के लिए कुल 32 दुकानदारों को नोटिस भेजने और नये भवन का निर्माण के लिए सर्वसम्मति से प्राक्कलन तैयार कर विभाग से पत्राचार करने का निर्णय लिया गया. वहीं, जिला परिषद में 10 लाख रुपये तक की योजनाओं की निविदा ऑफ लाइन करने का निर्णय लिया गया.विद्यालयों में शिक्षकों की कमी दूर करने पर जोर
बैठक में एकलव्य विद्यालयों में चयनित विद्यार्थियों का नामांकन जिले में संचालित विद्यालयों में करने पर चर्चा की गयी. बच्चों को विद्यालयों में नशापान के दुष्प्रभाव व नशामुक्ति से संबंधित जागरुकता कार्यक्रम करने का विभाग को सुझाव दिया गया. जिले में शिक्षा का स्तर गिरने व विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को दूर करने तथा छात्र- शिक्षक अनुपात में शिक्षकों का बहाल व पदस्थापन करने पर चर्चा हुई. पेयजल व्यवस्था के लिए जिले के चापाकलों की मरम्मत व बारिश के समय डीडीटी छिड़काव करने पर चर्चा की गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

