जैंतगढ़. केरला इंग्लिश मीडियम स्कूल चंपुआ में दसवीं के छात्र द्वारा हॉस्टल की छत से कूदकर आत्महत्या करने के मामले में रविवार को नया ट्विस्ट आ गया. छात्र के पिता सुधांशु शेखर प्रधान ने स्कूल प्रबंधन और कुछ शिक्षकों के विरुद्ध रविवार को चंपुआ थाना में हत्या का मामला दर्ज कराया. शनिवार को घटना के बाद रविवार को दिनभर आपाधापी मची रही. प्रबंधन पर प्राथमिकी दर्ज कराने पर अभिभावक अड़े रहे. एसडीपीओ रश्मि रंजन साहू व सब कलेक्टर उमाकांत पोरिंडा ने केस को गंभीरता से लेने के आश्वासन दिया. पुलिस द्वारा मामला दर्ज करने के बाद शाम को छात्र का पोस्टमार्टम मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में कराया गया. इसके बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया. परिजन उच्च स्तरीय जांच की मांग कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
भारी भरकम फीस के बाद भी निजी स्कूलों में व्यवस्था लचर
चंपुआ स्थित केरला इंग्लिश मीडियम स्कूल के छात्र द्वारा चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या के बाद अभिभावकों में दहशत है. खासकर हॉस्टल में रहने वाले बच्चों के अभिभावक काफी चिंतित है. सूत्रों की माने तो रविवार को बहुत से अभिभावक अपने बच्चों को होस्टल से घर ले जाना चाह रहे थे. उन्हें विद्यालय प्रबंधन द्वारा समझाया-बुझाया जा रहा था. अभिभावक द्वारा भारी भरकम फीस देने के बावजूद लचर इन्फ्रास्ट्रक्चर पर सवाल खड़े कर रहे हैं. लोग मुखर होकर कह रहे हैं पब्लिक स्कूल मात्र धन उगाही का अड्डा बन गया है. अब हमारे बच्चों की जान सुरक्षित नहीं है. अभिभावकों ने आरोप लगाया जिस खिड़की से कूदकर कृष्ण नामी ने आत्महत्या की, उसमें मात्र कांच का स्लाइडर लगा था. उसके अंदर ग्रिल नहीं लगा था. स्कूल में तीसरी चौथी मंजिल पर कक्षा संचालन होती है. छात्र सीढ़ी से चढ़ते उतरतें है, पर सीढ़ी में रेलिंग नहीं है. उतरते समय कभी भी दुर्घटना घट सकती है. सरकार मानक तय करे और पब्लिक स्कूलों की गहन जांच पड़ताल और नियमित निरीक्षण कर उचित कार्रवाई की जाए.एसडीपीओ रश्मि रंजन ने स्कूल का लिया जायजा
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रश्मि रंजन व थाना प्रभारी रमाकांत मृदुली दल-बल के साथ स्कूल का जायजा लिया. घटना के बारे में स्कूल प्रबंधन एवं अभिभावकों से पूछताछ की. इस अवसर पर फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल की जांच की. पुलिस स्कूल के कर्मियों से भी पूछताछ कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

