चाईबासा. आदिवासी हो समाज महासभा केंद्रीय समिति की बैठक मंगलवार को अध्यक्ष मुकेश बिरुवा की अध्यक्षता में आदिवासी कला एवं संस्कृति भवन, हरिगुटु स्थित सभागार में हुई. बैठक में समाज की ओर से मनाये जाने वाले प्रमुख वार्षिक पर्व-त्योहारों एवं सामाजिक गतिविधियों की तिथियों की घोषणा की गयी. निर्णय लिया गया कि मागे परब 1 फरवरी 2026 को एक ही दिन पूरे समाज द्वारा पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार मनाया जायेगा. पर्वों में अश्लील शब्दों और डीजे के प्रयोग पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा, जिसकी निगरानी समाज के सदस्य करेंगे.
बा:पोरोब 3 मार्च को:
तय तिथियों के अनुसार बा: पोरोब 3 मार्च, बाबा हेरमूट 19 अप्रैल, हेरो: पोरोब 29 जून, जोम नामा 28 अगस्त तथा कोलोम ओटाणि 31 दिसंबर 2026 को मनाया जायेगा. साथ ही, खरसावां और राजाबासा (जैतगढ़) में 1 जनवरी को शहीद दिवस तथा 2 जनवरी को सेरेंगसिया शहीद दिवस मनाने का निर्णय लिया गया. इसके अलावा उपरूम-झूमुर कार्यक्रम 11 जनवरी 2026 को स्थानीय आइटीआइ ग्राउंड, चाईबासा में और महासभा का वार्षिक अधिवेशन 17-18 जनवरी को किरीबुरू में आयोजित होगा. अधिवेशन में प्रेम विवाह, महिला संपत्ति अधिकार, नशामुक्ति और शिक्षा-संस्कार जैसे विषयों पर चर्चा होगी. बैठक में बामिया बारी, सोमा कोड़ा, छोटेलाल तामसोय, हरिश चंद्र समाड, चैतन्य कुंकल, इपिल सामड, अंजू सामड समेत अनेक सदस्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

