8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : जर्जर सड़क व क्षतिग्रस्त नालियां वार्ड नंबर-10 की बनी पहचान

चक्रधरपुर के वार्ड संख्या 10 कहने को शहरी क्षेत्र में, पर बुनियादी सुविधाएं कुछ भी नहीं

चक्रधरपुर. चक्रधरपुर नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या-10 की आबादी लगभग 10 हजार से अधिक है. यह इलाका शहर के बीचों-बीच है. फिर भी यहां के लोग बुनियादी सुविधाओं से दूर है. मोहल्ले में न तो अच्छी सड़कें हैं न दुरुस्त नालियां. नगर परिषद से सुविधा के नाम पर वार्डवासियों को कुछ भी हासिल नहीं मिल रहा है. वार्ड की सबसे बड़ी परेशानी सड़क है. वार्ड की अधिकांश सड़कें जर्जर हो चुकी हैं. सड़क पक्की है, लेकिन पूरी तरह से जर्जर है. इस कारण लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इतना ही नहीं नालियों का हाल और भी बदतर है. थोड़ी देर की बारिश में पूरा इलाका जलमग्न हो जाता है. सड़क पूरी तरह उबड़-खाबड़ हो गयी है. इससे वार्ड वासियों को आवागमन में भी काफी असुविधा हो रही है. लोगों को हमेशा हादसे का डर बना रहता है.

तंबाकू पट्टी से चांदमारी तक सड़क पूरी तरह जर्जर

सबसे अधिक जर्जर तंबाकू पट्टी से चांदमारी की ओर जाने वाली मुख्य सड़क है. इसके अलावे ब्लू बेल स्कूल रोड, चंद्रोहाता रोड, राणीसती मंदिर रोड, झुमका मुहल्ला गली नंबर एक, दो व तीन, पंडित हाता रोड की स्थिति काफी खराब है. प्रतिदिन सैकड़ों बच्चे स्कूल और जरूरी काम से इसी रास्ते से जाते हैं. सड़कों पर जलजमाव के कारण आने-जाने में काफी परेशानी होती है. बारिश होने पर सड़कों की स्थिति और भी दयनीय हो जाती है. काफी साल से वार्ड की सड़कें नहीं बन रही हैं. लोग नगर परिषत समेत प्रशासनिक अधिकारियों को आवेदन देकर थक चुके हैं. बरसात में सड़क के गड्ढों में पानी भर जाता है. इस वजह से कई वाहन चालक दुर्घटना के शिकार हो रहे है. व्यापारियों के व्यापार पर असर पड़ रहा है. सड़क खराब होने की वजह से कम ग्राहक आते हैं. नियमित रूप से नगर परिषद को टैक्स देने के बाद भी वार्ड नंबर-10 में कोई सुविधा नहीं है.

कचरे का समय पर नहीं होता उठाव, गंदगी से पनप रहे मच्छर

वार्ड संख्या दस में नियमित रूप से साफ-सफाई तक नहीं होती है. नालियां खुली हैं. कचरे से बजबजा रही है. नालियों की सफाई नहीं होती है. वार्ड के दर्जनों स्थानों पर कूड़ा कचरों का अंबार लगा है. गंदगी होने की वजह से मक्खी और मच्छरों का उत्पात काफी बढ़ गया है.

सड़कों पर बह रहा है गंदा पानी

वार्ड की अधिकांश नालियां खुली हुई है. मोहल्ले का ड्रेनेज सिस्टम खराब हो चुका है. इस वजह से इलाके की सभी नालियां गंदगी और कचरों से भरी पड़ी है. बारिश होने पर अक्सर नालियां ओवरफ्लो हो जाती है. इससे नाली का दूषित पानी सड़क पर जमा हो जाता है. इस वजह से इलाके में लोगों को रहना मुश्किल हो रहा है.

वार्ड की अधिकतर स्ट्रीट लाइटें खराब

वार्ड संख्या दस की अधिकतर स्ट्रीट लाइटें खराब पड़ी हैं. शाम होते ही वार्ड की गलियों में अंधेरा पसर जाता है. शाम होते ही इलाके में रहने वाले लोगों को संभलकर चलना पड़ता है. कपड़ा पट्टी, शिव मंदिर, संतोषी मंदिर, झुमका मुहल्ला गली नंबर एक, दो व तीन में लगभग 10 स्थानों में स्ट्रीट लाइटें खराब पड़ी हैं.

नगर परिषद सड़कों को दुरुस्त कराये

वार्ड की सड़कों का हालत बेहद ही जर्जर हो चुकी है. सड़क खराब होने से लोगों को आने-जाने में समस्या हो रही है. बारिश से सड़कों पर जलजमाव हो जाता है. नगर परिषद सड़कों को दुरुस्त कराये. रजत साव

लोग नगर परिषद को नियमित रूप से टैक्स दे रहे हैं. इसके बावजूद स्थानीय लोगों को किसी प्रकार की कोई सुविधा नहीं मिल रही है. इस वजह से लोगों को गंदगी में रहना पड़ रहा है.

– मनी साव

वार्ड में जर्जर सड़क होने के कारण पूरा इलाका कीचड़मय हो जाता है. आवागमन में काफी समस्या होती है. नालियों में गंदगी बजबजा रही है. समय पर नालियों की साफ-सफाई नहीं की जाती है.

– उमेश रजक

वार्ड की अधिकतर स्ट्रीट लाइट खराब पड़ी है. स्ट्रीट लाइटों को बदलने की जरूरत है. ताकि लोगों को बारिश के दिनों में हो रही परेशानी से निजात मिल सके. नगर परिषद समस्याओं पर ध्यान दे.

– शंकर साव

नगर परिषद को नियमित रूप से टैक्स देने के बाद भी इलाके के लोगों को बुनियादी सुविधा नहीं मिल रही है. वार्ड की दशा काफी खराब है. अधिकारियों को लोगों की परेशानी से कोई मलतब नहीं है.

– मनोज साव

नगर परिषद वार्ड में सुविधा के नाम कुछ नहीं देती है. विभाग को बार-बार ध्यान आकृष्ट कराने के बावजूद समस्या जस-तस की बनी है. वार्डवासी समस्याओं के जाल में जकड़े हुए हैं.

– शंभू सावB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel