चक्रधरपुर.
सेंट्रल टीम बुधवार की शाम चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल पहुंची. जहां टीम ने विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों का भ्रमण किया. अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अंशुमन शर्मा ने सभी अतिथियों को पौधा देकर सम्मानित किया. उसके बाद सेंट्रल टीम ने मलेरिया से संबंधित जानकारी ली. जहां बताया गया कि चक्रधरपुर में 12 मलेरिया जोन हैं. जहां अक्सर लोग मलेरिया की चपेट में आते रहते हैं. उसके बाद टीम ने लैब रूम का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जांच से संबंधित सभी जानकारियां ली. उसके बाद टीम ने टीबी लैब व दवा भंडार की जांच की. जांच में भारत सरकार के राज्य डब्ल्यूएचओ सलाहकार डॉ सतीश कुमार मांझी, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी सुमित कुमार, राज्य कार्यक्रम अधिकारी डॉ. बीरेंद्र सिंह, राष्ट्रीय तकनीकी प्रमुख डॉ आरसी धीमान, डॉ रवि कुमार, डॉ पीके श्रीवास्तव, समीर कुमार साहू, अतुल कुमर, सदफ अहमद समेत राज्य व जिला के पदाधिकारी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

