चाईबासा. पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट एसोसिएशन की एसआर रुंगटा बी डिवीजन लीग में गुरुवार को शिवम पटेल व ओम वर्मा की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत फ्रेंड्स क्लब चाईबासा ने चक्रधरपुर शाह स्पोर्ट्स अकादमी को आठ विकेट से पराजित कर चार अंक हासिल कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया.
शाह स्पोर्ट्स अकादमी दो मैच हारकर क्वाफा की दौड़ से बाहर हो गयी. चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गये मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी शाह स्पोर्ट्स अकादमी का टीम ने निर्धारित ओवर में छह पर कुल 194 रनों का स्कोर खड़ा किया. नितेश पासवान ने 73 रन, जिशान अहमद ने 39, मंजर आलम ने नाबाद 37 व कप्तान डेविड सागर मुंडा ने 23 रनों का योगदान दिया. फ्रेंड्स क्लब के कार्तिकेय पाठक ने 26 रन देकर दो विकेट हासिल किये. राज कुमार नायक, सुभाष जोंको एवं वत्सल सिंह को एक-एक विकेट हासिल किये. लक्ष्य का पीछा करने उतरे फ्रेंड्स क्लब ने 18.2 ओवर में दो विकेट खोकर 197 रन बनाये. शिवम पटेल ने 79 रन बनाये. ओम वर्मा ने 74 रन बनाये. कप्तान विमलेश नाग ने 25 रनों की पारी खेली.आज के मैच :
टॉउन क्लब चाईबासा बनाम देवेंद्र माझी क्लब चक्रधरपुर.जिला स्तरीय कराटे चैंपियनशिप 15 व 16 नवंबर को
चाईबासा. पश्चिमी सिंहभूम स्पोटर्स कराटे एसोसिएशन के तत्वावधान में संत जेवियर्स कम्युनिटी हॉल चाईबासा में 15 व 16 नवंबर को दो दिवसीय जिला स्तरीय कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन 15 नवंबर की सुबह 10 बजे मुख्य अतिथि सदर अनुमंडल पदाधिकारी संदीप अनुराग टोपनो, विशिष्ट अतिथि एसडीपीओ बहामन टूटी और डीएसओ मुकेश हेंब्रम करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

