चक्रधरपुर.
श्रीश्री आदि दुर्गा पूजा समिति पुरानीबस्ती के सचिव अशोक षाड़ंगी ने दुर्गा पूजा के समापन के बाद प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कमेटी के सभी सदस्यों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति सभी पूजा कमेटियों और प्रशासन को बधाई देती है. इस बार पूजा के दौरान कई कमियां देखने को मिलीं. श्री षाड़ंगी ने कहा कि प्रशासन से बार-बार आग्रह करने के बावजूद विसर्जन के दौरान बाटा रोड को खाली नहीं कराया गया. साथ ही साफ-सफाई की कमी रही. सड़कों पर झूलते विद्युत तारों को सुधारा नहीं गया. उन्होंने कहा कि जब आदि पूजा कमेटी अपने निर्धारित समय पर पवन चौक पहुंची, पर अफसोस की बात रही कि प्रशासन मंच पर तमाशबीन बना रहा. बाटा रोड को खाली करवाने के लिए कोई मजिस्ट्रेट नहीं था. सचिव ने कहा कि समिति के सदस्यों और स्वयंसेवकों ने पूरे धैर्य और संयम के साथ स्थिति को संभाला और विसर्जन कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराया. उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया कि चक्रधरपुर के विसर्जन को हल्के में न लिया जाए, क्योंकि इस मौके पर हजारों श्रद्धालु और दर्शक उपस्थित रहते हैं. मौके पर पूर्व वार्ड पार्षद दिनेश जेना, जयप्रकाश दास, कमलेश होता, अश्विनी दास, राजेश होता, निमाई दास, पवित्र मोहन मंडल, डिक्की मंडल, रवि मंडल, टुला पति, लोवो मंडल, उत्तम षाड़गी, रामकृष्ण मंडल, कुमार विवेक, रॉकी मंडल आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

