नोवामुंडी. नोवामुंडी में मासिक गुरुगोष्ठी में गुरुवार को मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन के लिए विद्यार्थियों के साथ शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया. प्रधान शिक्षक को आरइओ व बीइइओ ने सम्मानित किया. प्रखंड संसाधन केंद्र में गुरुवार को गुरुगोष्ठी क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी सह प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी राजेश पासवान की अध्यक्षता में हुई. इसमें 142 स्कूल के सभी प्रधानाचार्य व उनके प्रतिनिधियों ने भाग लिया. प्रशिक्षण दो पालियों में सुबह 9 से दोपहर 3 तक रखा गया.
गुरु गोष्ठी में बीइइओ ने कहा कि हमें स्कूलों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देना है. स्कूलों की बिल्डिंग की बारिश के मौसम में ध्यान देने की जरूरत है. विकास मद के पैसे से स्कूल की साफ-सफाई, शौचालय की सफाई कराएं. बच्चों के प्रति अपनापन दिखाएं. अनुशासन पर विशेष ध्यान दें. समय से शिक्षक अगर स्कूल आयेंगे, तभी बच्चे स्कूल समय से आयेंगे. सभी शिक्षक स्कूली बच्चों का रोजाना चेकअप करें. उनके नाखून, ब्लैकबोर्ड की क्वालिटी, डस्टर की क्वालिटी आदि पर ध्यान रखें.उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पांच विद्यालय के शिक्षक सम्मनित
प्रखंड स्तर में बेहतर प्रदर्शन करने वाले मिडिल स्कूल गुआसाई के शिक्षक सुखदेव प्रधान, प्राथमिक विद्यालय पोखरपी के शिक्षक गोपाल कृष्ण जेना, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय हुटूबसुड के प्रधानाध्यापिमका बीना देवी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय पेटेता के प्रधानाध्यापक रोशन डांग को मंच पर सम्मानित कर प्रोत्साहित किया गया.15 स्कूलों के 51 बच्चों को मेडल व प्रशस्ति पत्र दिये गये
बीइइओ, बीपीओ ने गुरुगोष्ठी में मैट्रिक व इंटर में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होने वाले 15 स्कूलों के 51 विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र दिया गया. अतिथियों से सम्मान पाकर सभी गदगद थे.यू-डायस भरने की दी गयी जानकारी
प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी जितेंद्र कुमार केशरी और सीआरपी गौरव आनंद ने यू-डायस प्लस के विवरणी भरने की विस्तृत जानकारी दी गयी. प्रशिक्षक एमआइएस कोऑर्डिनेटर ताज हुसैन ने बताया कि यू-डायस के 3 माड्यूल हैं. स्कूल प्रोफाइल एंड फैसिलिटी, ट्विटर माड्यूल व स्टूडेंट माड्यूल इन तीनों विषय पर चर्चा की और प्रशिक्षण दिया. शिक्षकों से छात्रहित में सवाल-जवाब भी किया गया. ताज हुसैन ने जानकारी दी कि 5 जुलाई तक त्रुटि रहित कार्य करेंगे. यह कार्य भारत सरकार की निगरानी में है. गुरुगोष्ठी में सरकारी व प्राइवेट स्कूल के प्रधानाचार्य व उनके प्रतिनिधि शामिल हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

