चक्रधरपुर. झरखंड के 25 साल पूरा होने पर चक्रधरपुर प्रखंड की पंचायतों में हर्षोल्लास से रजत जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर 23 पंचायतों में प्रभातफेरी, रोजगार दिवस और ग्राम सभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ बीडीओ कांचन मुखर्जी ने पदमपुर व आसनतलिया पंचायत से किया. आसनतलिया पंचायत भवन से सुबह में प्रभातफेरी निकाली गयी. इसके बाद सुबह 10 से 12 बजे तक ग्राम सभा एवं रोजगार दिवस मनाया गया. यहां मनरेगा के तहत पंजीकरण, कार्य आवंटन, जॉब कार्ड वितरण, योजना पास व एक्सेल शीट की मांग विवरण भरा गया. इस संबंध में बीडीओ कांचन मुखर्जी ने बताया कि सभी पंचायतों में प्रभातफेरी निकाली गयी. ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए जागरूक किया गया. उन्होंने कहा कि बुधवार को भी सभी पंचायतों में ग्रामीण आवास योजना के तहत संकल्प सभा, स्वीकृति पत्र वितरण, गृह प्रवेश कार्यक्रम का आयोजन होगा. कार्यक्रम के दौरान कुणाल कुमार, एपीओ विवेक पाड़ी, जिला आवास समन्वयक सरफराज, बीपीओ राजू कच्छप, संतोष पान, सहायक अभियंता अनिश गुप्ता, निलिमा कुमारी समेत समेत अन्य कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

