चक्रधरपुर.
चक्रधरपुर रेलवे क्षेत्र की एकाउंट्स कॉलोनी स्थित सुपर क्लब काली मंदिर पूजा समिति इस वर्ष काली पूजा को लेकर तैयारी जोर-शोर से जारी है. सुपर क्लब काली मंदिर की स्थापना 1981 में समाजसेवी मलय कुमार दत्ता उर्फ छोटू दत्ता ने की थी. उनका उद्देश्य उस समय क्षेत्र में घट रही अनहोनी घटनाओं का अंत कराना था. स्थापना के बाद से हर वर्ष यहां धूमधाम से पूजा हो रही है. पूजा का बजट लगभग चार लाख रुपये है. लाइटिंग पर करीब 50 हजार व सजावट व रंग-रोगन पर लगभग एक लाख रुपये खर्च किए जा रहे हैं. पूजा के लिए पश्चिम बंगाल से हरेकृष्ण चौधरी और रामू चौधरी को आमंत्रित किया गया है.विजय कुमार दत्ता व प्रदीप अग्रवाल बने कमेटी के संरक्षक
वर्ष 2025 की गठित समिति के संरक्षक विजय कुमार दत्ता और प्रदीप अग्रवाल, अध्यक्ष सम्राट सेन गुप्ता, सचिव विभूति कुमार, उपाध्यक्ष किशन पासवान और विनय कुमार, सह सचिव मोहन कुमार और हर्ष खिरवाल, कोषाध्यक्ष अभिराज दत्ता, सह कोषाध्यक्ष अभिषेक मुखी, पूजा प्रभारी बिजू विश्वास और प्रदीप चक्रवर्ती, संयोजक संदीप चटर्जी, सह संयोजक छोटका और विश्वजीत मंडल, कार्यकारिणी सदस्य महावीर तांती, बादल कुमार, मनीष कुमार, चंदन, रामू लोहार, सोनाई, बासु, समरेंद्र सिंह, मनोज सिंह, विजय मुखी को बनाया गया है. 23 अक्तूबर, शाम 6 बजे से सरगम म्युजिकल ग्रुप द्वारा “मनोरंजन नाइट” आयोजित की जायेगी. ओडिशा और झारखंड के कलाकार इसमें भाग लेंगे. इसके साथ भजन संध्या का आयोजन भी होगा, जिसमें चाईबासा, राउरकेला, जमशेदपुर और चक्रधरपुर के कलाकार शामिल होंगे. विजय कुमार दत्ता ने कहा कि 1981 से पहले यह स्थान श्मशान था, जहां मलय कुमार दत्ता ने स्थानीय लोगों की सहयोग से मंदिर का निर्माण कराया. समिति के अध्यक्ष सम्राट सेन गुप्ता ने कहा कि तीन दिनों तक प्रसाद वितरण होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

