13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : 1500 मीटर दौड़ में सुदेश ने जीता गोल्ड

रांची स्थित खेलगांव में 30 अक्तूबर से 1 नवंबर तक आयोजित राज्य स्तरीय झारखंड एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2025-26 में पश्चिम सिंहभूम जिले के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया.

चक्रधरपुर.

रांची स्थित खेलगांव में 30 अक्तूबर से 1 नवंबर तक आयोजित राज्य स्तरीय झारखंड एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2025-26 में पश्चिम सिंहभूम जिले के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. मारवाड़ी प्लस टू उच्च विद्यालय, चक्रधरपुर के छात्र सुदेश सावैयां ने 1500 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त कर न केवल जिला बल्कि प्रखंड और विद्यालय का नाम रोशन किया. इस उपलब्धि के साथ ही सुदेश सावैयां का चयन 69वें नेशनल स्कूल गेम्स के लिए हुआ है, जो आगामी नवंबर के अंतिम सप्ताह में लखनऊ (उत्तर प्रदेश) में आयोजित होगा. विद्यालय की प्राचार्या सोसन प्रभावती खेस ने सुदेश की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह पूरे विद्यालय के लिए गर्व का विषय है. उन्होंने इस सफलता का श्रेय विद्यालय के खेल शिक्षक शिव शंकर प्रधान को भी दिया, जिनके मार्गदर्शन और प्रशिक्षण से सुदेश ने यह उपलब्धि हासिल की. विद्यालय परिवार ने सुदेश सावैयां को हार्दिक बधाई देते हुए आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दीं. विदित हो कि जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में विद्यालय के चार छात्र-छात्राओं का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ था, जिसमें सुदेश सवैयां (1500 मीटर दौड़), रामानंद नायक (शॉटपुट), सहदेव चांपिया (हाइ जंप) और चंचल सोय (डिस्कस थ्रो). रांची से चक्रधरपुर लौटने पर सुदेश सावैयां और अन्य प्रतिभागियों का विद्यालय परिसर में स्वागत किया गया. इस अवसर पर प्राचार्या सोसन प्रभावती खेस, खेल शिक्षक शिव शंकर प्रधान, पंकज प्रधान, हेमंत कुमार पान, सुचित्रा कपूर, दीपक कुमार, अमित कुमार सहित विद्यार्थी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel