चक्रधरपुर. जवाहरलाल नेहरू कॉलेज (चक्रधरपुर) में मंगलवार को बीए, बीकॉम और बीएससी के पांचवें सेमेस्टर के विद्यार्थियों के लिए करियर काउंसेलिंग व इंटर्नशिप पर आधारित सेमिनार का आयोजन किया गया. बदलते प्रतिस्पर्धी के दौर में युवाओं के समग्र विकास व करियर निर्माण को केंद्र में रखते हुए आयोजित इस सेमिनार में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. सेमिनार का शुभारंभ कॉलेज के प्राचार्य डॉ. श्रीनिवास कुमार, डॉ. अरुण कुमार व प्रो. नजरुल इस्लाम ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया. इसके बाद जमशेदपुर से आये एडवोकेट मुख्तार अहमद ने करियर निर्माण की विभिन्न संभावनाओं, चुनौतियों और अवसरों पर विद्यार्थियों को विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने सरकारी व निजी क्षेत्रों में उपलब्ध नौकरियों की तैयारी, स्किल डेवलपमेंट, इंटर्नशिप और उच्च शिक्षा के महत्व पर जोर दिया. कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्राचार्य डॉ. श्रीनिवास कुमार ने छात्राओं को अपने भविष्य को लेकर सजग और सक्रिय रहने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि करियर काउंसेलिंग छात्रों को सही दिशा देने का महत्वपूर्ण माध्यम है. यह हमें अपने भविष्य से जुड़े सही निर्णय लेने में सक्षम बनाती है. साथ ही, उन्होंने इंटर्नशिप के लाभों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह विद्यार्थियों को वास्तविक कार्यस्थल का अनुभव प्रदान करती है और उनके रोजगार के अवसरों को बढ़ाती है. उन्होंने आश्वासन दिया कि कॉलेज प्रबंधन द्वारा इंटर्नशिप, कैंपस प्लेसमेंट, करियर काउंसेलिंग और प्रशिक्षण कार्यक्रम जैसी सुविधाएं निरंतर उपलब्ध करायी जायेंगी, ताकि विद्यार्थी स्नातक के उपरांत बेहतर करियर बना सकें.सेमिनार के दौरान विद्यार्थियों ने विशेषज्ञों से अपने करियर लक्ष्य निर्धारण, विषय चयन, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी व रोजगार संबंधी सवाल पूछे और संतोषजनक मार्गदर्शन प्राप्त किया. कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी छात्राओं का उत्साहवर्धन किया और उन्हें भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहने की प्रेरणा दी. मौके पर आलोक राज सिंह, छाया रिंगसिया, प्रो. एसपी रावत समेत महाविद्यालय के अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं बड़ी संख्या में मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

