चाईबासा.
पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रहे एसआर रुंगटा बी-डिवीजन लीग के तहत शनिवार को खेले गए ग्रुप-ए के लीग मैच में कप्तान अभिषेक कच्छप एवं प्रीतम महतो की शानदार बल्लेबाजी के बदौलत एसआर रुंगटा ग्रुप ने चक्रधरपुर के लक्ष्मण गिलुवा क्रिकेट क्लब को 82 रनों से पराजित कर पूरे चार अंक हासिल किये. चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान में खेले गए ग्रुप-बी के इस मैच में टॉस लक्ष्मण गिलुवा क्रिकेट क्लब के कप्तान ने जीता तथा विपक्षी टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए एसआर रुंगटा ग्रुप की टीम 29.3 ओवर में 190 रन बनाकर ऑलआउट हो गयी. दोनों उद्घाटक बल्लेबाज कप्तान अभिषेक कच्छप एवं प्रीतम महतो ने पहले विकेट के लिए 15.4 ओवर में 120 रनों की बेहतरीन साझेदारी निभाकर टीम को मजबूत शुरुआत दी. अभिषेक कच्छप ने सात चौके एवं एक छक्के की मदद से 65 रन तथा प्रीतम महतो ने तीन छक्के और तीन चौके की मदद से 53 रनों की पारी खेली. विकेटकीपर बल्लेबाज राहुल महतो ने 20 रन बनाये, जबकि अन्य बल्लेबाज दहाई अंक तक नहीं पहुंच पाया.लक्ष्मण गिलुवा क्रिकेट क्लब की ओर से शुभ श्रीवास्तव ने 45 रन देकर तीन विकेट हासिल किये. कप्तान विवेक चौरसिया, अनिमेश सिंह एवं संजय प्रधान ने दो-दो विकेट हासिल किये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी लक्ष्मण गिलुवा क्रिकेट क्लब की ओर से ललित सिंह भोज एवं शुभ श्रीवास्तव ने पहले विकेट के लिए सात ओवर में 46 रन जोड़े. शुभ श्रीवास्तव ने 22 रन बनाये. अमिनेष सिंह ने भी ललित के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 49 रनों की साझेदारी निभायी. रुंगटा ग्रुप की ओर से विवेक रंजन ने 21 रन देकर चार विकेट, कुलदीप मंडल ने 12 रन देकर तीन विकेट हासिल किये.
आज का मैच
एसआर रुंगटा ग्रुप और गोप एवं सिंह क्लब बड़ाजामदा से होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

