13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : हुड़दंगियों पर रहेगी विशेष नजर : डीएसपी

दुर्गा पूजा को लेकर मनोहरपुर में शांति समिति की बैठक आयोजित

मनोहरपुर.

मनोहरपुर थाना में मंगलवार शाम को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जयदीप लकड़ा की अध्यक्षता में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में मुख्य रूप से दुर्गा पूजा धूमधाम व शांतिपूर्वक मनाने को लेकर चर्चा की गई. डीएसपी श्री लकड़ा ने कहा कि प्रशासन सभी पूजा समितियों को पूर्ण से सहयोग देगी. समिति अपना वालंटियर तैनात रखेंगे. प्रतिमा विसर्जन में सभी पूजा कमेटी अपने साउंड सिस्टम तय डिसिबिल के मुताबिक ही रखेंगे. साथ ही हुड़दंगियों पर विशेष नजर रखी जायेगी. उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र के दुकानदार पूजा के समय अतिक्रमण न करें. साथ ही सभी पंडालों में सीसीटीवी, अग्निश्मन यंत्र, महिला-पुरुषों के लिए अलग-अलग आवागमन की व्यवस्था, महत्वपूर्ण दूरभाष नंबर और पंडाल की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने की बात कही. मनोहरपुर की पांच पूजा कमेटियों में चार कमेटी नरसिंह आश्रम पूजा कमेटी, देवी स्थान पूजा कमेटी हाजरा, रेलवे पूजा कमेटी व साइडिंग दुर्गा पूजा कमेटी का प्रतिमा विसर्जन 3 अक्टूबर को किया जायेगा. लाइनपार दुर्गा पूजा कमेटी प्रतिमा विसर्जन 4 अक्टूबर को करेगी. गणेश पूजा कमेटी द्वारा दशहरा के मौके पर 2 अक्टूबर को मनीपुर मैदान में रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किये जाने पर भी सहमति बनी है. बैठक में मुख्य रूप से बीडीओ शक्तिकुंज, सीओ प्रदीप कुमार, जिप उपाध्यक्ष रंजीत यादव, थाना प्रभारी अमित खाका, राजेश यादव, राजदेव पासवान, राधेश सिंह, सूरज गुप्ता, विजय यादव, प्रकाश साह, हरेन सिंह, जगदीश भंज, वशिष्ठ यादव, रजनीश साह, विकास डागा, चंचल रवानी, विनोद सिंह, विष्णु साह, पंचदेव चौधरी, विकाश डागा, खुशबू गुप्ता, संतोष गुप्ता आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel