Chaibasa News : काम के लिए दबाव बनाने पर दिनेश मुंडा की हत्या कर दी

जगन्नाथपुर : श्रद्धापूर्वक मना वीर रितुई-गोंडाई का शहादत दिवस
बुधवार को क्रॉस कंपनी के मजदूर दिनेश मुंडा की हुई थी हत्या
गम्हरिया. गम्हरिया थाना के ऊषा मोड़ के पास क्रॉस कंपनी में बुधवार की रात आपसी विवाद में दिनेश मुंडा (25) की हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी मुन्ना प्रधान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. दिनेश मुंडा चाकुलिया के दक्षिणाशोल का रहने वाला था, जबकि आरोपी मुन्ना प्रधान खरसावां के कोलाइडीह का रहने वाला है. थाना प्रभारी रामचंद्र रजक ने बताया कि आरोपी करीब दो साल से कंपनी में सीएनसी मशीन ऑपरेटर के रूप में काम कर रहा है. बुधवार को उसकी तबीयत खराब थी. इसके बाद भी दिनेश मुंडा द्वारा जल्दी काम करने का दबाव बनाया जा रहा था. इसी को लेकर दोनों के बीच मारपीट हो गयी. इसी दौरान मुन्ना ने रॉड से हमला कर दिनेश को गंभीर रूप से घायल कर दिया. कंपनी द्वारा दिनेश को गंभीर अवस्था में टीएमएच में भर्ती कराया गया. यहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. सुपरवाइजर नटवर सिंह के बयान पर गम्हरिया थाना में केस दर्ज किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




