सोनुआ. जंगली मशरूम खाने से रविवार को गोइलकेरा प्रखंड के कुइड़ा गांव के एक ही परिवार के छह लोग बीमार हो गए. सभी बीमार लोगों को सोनुआ अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यहां इलाज चल रहा है. जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह घर की मेचो नाग ने जंगल से मशरूम चुनकर घर लायी. उसे पकाकर खाने के लिए सभी को दिया. कुछ घंटे बाद ही घर के सभी लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी. सभी को उल्टी और दस्त शुरू हो गया. इसके बाद सभी को सोनुआ अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां सभी का इलाज चल रहा है. अस्पताल में अंशु नाग (19), रोमी नाग (17), मनीषा नाग (22), शुरू नाग (18), मेचो नाग (62) और बुधनी नाग (45) भर्ती हैं. इसमें अंशु नाग की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है.
बरसात में जंगली मशरूम, घोंघा व छोटी मछली खाने से बचें : डॉ हांसदा
सोनुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ डीपी हांसदा ने ग्रामीणों को ऐसे भोजन से बचने की सलाह दी है. डॉ हांसदा ने बताया कि अभी बारिश शुरू हुई है. इस समय बहुत से मशरूम जमीन से निकलने की संभावना है. जानकारी के अभाव में ग्रामीण विषाक्त पदार्थों को नहीं पहचान पाते हैं. ऐसे में हमें ऐसे चीजों के सेवन से बचनी चाहिए. उन्होंने ग्रामीणों से इस दौरान घोंघा व छोटी मछली भी खाने मना किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

