झींकपानी.
टोंटो प्रखंड के कुदामसदा गांव में ग्रामीण मुंडा मारतोम लागुरी की पहल पर शुक्रवार को स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. इसमें ग्रामीणों की मलेरिया की जांच की गयी. जांच में छह ग्रामीण मलेरिया से पीड़ित पाये गये, जबकि अन्य लोगों में मौसमी बीमारी के लक्षण मिले. मरीजों के बीच दवा वितरण किया गया. साथ ही मलेरिया पॉजीटिव पाये गये लोगों को नियमित रूप से दवा का सेवन करने व सावधानी बरतने की सलाह दी गयी. मेडिकल टीम ने ग्रामीणों से कहा कि पानी गर्म कर पीयें. मच्छरों से बचाव के लिए मच्छरदानी का उपयोग करें. शिविर में मेडिकल टीम के संजीत लेयांगी, गणेश मालुवा, मनोज दोराइबुरु, अमित कच्छप, बसंत बानरा आदि ने ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच की. वहीं शिविर में ग्रामीण मुंडा मारतोम लागुरी, चन्द्रमोहन लागुरी, लंकेश्वर लागुरी आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

