चाईबासा. मंगलाहाट परिसर स्थित मानकी-मुंडा संघ भवन चाईबासा में मंगलवार को अध्यक्ष सिद्धेश्वर डुबराज तियु की अध्यक्षता में मानकी मुंडा संघ सदर अंचल कमेटी की मासिक बैठक आयोजित हुई. बैठक में बताया गया कि सदर अंचल कमेटी के उपाध्यक्ष विजय सिंह सुंडी और उपसचिव कमेंद्र देवगम का निधन हो गया है. इन रिक्त पदों के लिए उपस्थित मानकी मुंडाओं ने सर्वसम्मति से सिदिऊ पूर्ति को उपाध्यक्ष और संजय बारी को उपसचिव चुना है. सदर अंचल कमेटी के अध्यक्ष ने कहा कि दोनों पदों पर नयी नियुक्ति होने से विभिन्न समस्याओं के समाधान में ताकत बढ़ेगी और इसकी सूचना सभी संबंधित कार्यालयों को दी जायेगी. साथ ही मानकी-मुंडा संघ केंद्रीय समिति के पुनर्गठन को लेकर सदर अंचल से पूरी तैयारी कर ली गयी है. बैठक में मुंडा गोविंद पुरती, दुरूवा सुंडी, अरदन कुदादा, सुरेश बुड़ीऊली, योगेश देवगम, सुनील देवगम, मधु पुरती, सुरेंद्र बानरा, सूरज कुदादा, लंकेश्वर कुदादा, दीपू सावैंया, विजय सिंह पुरती, प्रभु सहाय देवगम समेत अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

