मनोहरपुर.
भारत आदिवासी पार्टी की गुरुवार को मनोहरपुर प्रखंड के सोनापी गांव में बैठक हुई. बैठक में पार्टी के जिलाध्यक्ष सुशील बारला ने कहा कि मनोहरपुर की दीघा पंचायत के दिकूपोंगा और उसरुइया के बीच पुल का निर्माण दो साल से अधूरा पड़ा है. यह सारंडा का लाइफलाइन पुल है. ग्रामीण विकास विभाग चक्रधरपुर द्वारा 2022-23 में इसका आरंभ किया गया था. यह ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार की वित्त पोषित परियोजना है. इस पुल का निर्माण शुरू होने से सारंडावासी काफी प्रसन्न थे. पर दुर्भाग्य है कि उक्त पुल का निर्माण संवेदक की मनमानी रवैया और संबंधित अधिकारियों की उदासीनता के कारण एक साल से बंद है. इस पुल के निर्माण में प्राक्कलन की भी अनदेखी की गयी है. निर्माण कार्य में काफी अनियमितता बरती गयी है. दासो होनहागा एवं प्रधान होनहागा ने कहा कि मजदूरों को मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया है. सुशील बारला ने कहा कि विकास योजनाओं में उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जायेगी. शुक्रवार को इस मुद्दे को लेकर उपायुक्त और बीडीओ से मामले की जांच कराने की मांग की जायेगी. बैठक को सोमा होनहागा, सुखराम तोरकोड़, प्रधान होनहागा, रोया सुरीन, गाजू देवगम, सुलेमान तोपनो ने भी संबोधित किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

