चक्रधरपुर. चक्रधरपुर की कुलीतोड़ांग पंचायत अंतर्गत सीमको अकड़ागुटू मैदान धरमसाई में नव युवक विकास स्पोर्टिंग क्लब की ओर से बुधवार को तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता राम होनहागा ने किया. तत्पश्चात स्टार मठ ए-1 एक्सप्रेस फुटबॉल क्लब व सामा फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया. इसमें सामा फुटबॉल क्लब विजेता बनी. मुख्य अतिथि ने कहा कि बेहतर खिलाड़ी बनने के लिए लगन और कड़ी मेहनत जरूरी है. प्रतियोगिता का फाइनल 28 अगस्त को होगा. इसमें प्रथम पुरस्कार 30 हजार रुपये, द्वितीय पुरस्कार 20 हजार रुपये दिये जायेंगे. मौके पर बीरू बोदरा, संजय हेंब्रम, कमलेश जामुदा, मुनीराम सांडिल, कानु किशोर समेत आयोजन समिति के सदस्य व ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

