चाईबासा.
चाईबासा के सदर प्रखंड प्रमुख पद का चुनाव 13 दिसंबर को है. इस पद के लिए दो प्रमुख दावेदार हैं. चुनाव को लेकर चाईबासा से लेकर रांची तक कड़ाके की ठंड में भी राजनीति का पारा हाई है. इस वर्ष 24 अगस्त को निवर्तमान प्रखंड प्रमुख कल्पना सुंडी का निधन हो गया था. उसके बाद से प्रखंड प्रमुख का पद रिक्त है. कहने को तो प्रखंड प्रमुख पद का चुनाव है, पर इस चुनाव में राज्य सरकार के एक वरिष्ठ मंत्री का नाम लेकर उनके खासमखास, सहयोगियों, कार्यकर्ताओं द्वारा पंचायत समिति सदस्यों को अपने पाले में करने का प्रयास किया जा रहा है.बहुमत के लिए चाहिए 24 में 13 सदस्यों का मत
सदर प्रखंड में पंचायत समिति सदस्यों की संख्या 25 है. एक सदस्य की मौत के पश्चात मौजूदा समय में 24 सदस्य हैं. प्रखंड प्रमुख पद के चुनाव की स्थिति में 13 पंचायत समिति सदस्यों का मत प्राप्त करना जरूरी होगा. जानकारी के अनुसार इस पद के लिए दो प्रमुख दावेदार हैं. इनके बीच शह-मात का खेल जारी है. दोनों दावेदार सत्ता पक्ष से प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े हैं. दोनों पक्षों द्वारा पंचायत समिति सदस्यों को सहेजने का कार्य शुरू कर दिया गया है. इसे देखते हुए विगत कई दिनों से खान-पान व सेहत का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. वहीं कई लोगों को सैर-सपाटे के लिए शहर से बाहर प्रवासी के तौर पर भेजने की योजना बन चुकी है.
प्रमुख पद के लिए ऐसे होगा चुनाव
13 दिसंबर को पूर्वाह्न 11.30 बजे से प्रखंड प्रमुख के लिए वोटिंग होगी. इसी दिन सुबह से शाम तक नाम निर्देशन व वोटिंग की पूरी प्रक्रिया होगी. इस दौरान रिटर्निंग ऑफिसर सदर अनुमंडल पदाधिकारी संदीप अनुराग तोपनो, प्रखंड विकास पदाधिकारी, सदर अमिताभ भगत एवं सदर अंचलाधिकारी उपेंद्र कुमार की मौजूदगी में चुनावी प्रक्रिया संपन्न होगी.जानने योग्य बातें
नाम निर्देशन का समय :13 दिसंबर पूर्वाह्न 11:30 बजे से मध्याह्न 12 बजे तक
पत्रों की संवीक्षा के लिए समय : मध्याह्न 12 बजे से अपराह्न 12:10 बजे तकनाम वापस लेने का समय: अपराह्न 12:10 से अपराह्न 12:20 बजे तक
निर्वाचन प्रतीक आवंटन का समय : अपराह्न 12:20 बजे से अपराह्न 12:30 बजे तकमतदान का समय: अपराह्न 12:30 बजे से अपराह्न 1:00 बजे तक
मतगणना की समय: अपराह्न 1:00 बजे से अपराह्न 1:30 बजे तकडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

